Birth Certificate Apply Online: घर बैठे बनाएं नया जन्म प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन शुरू

अगर आप भी अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बिना किसी परेशानी या बिना किसी दिक्कतों के घर बैठे ही बनवाना चाहते हैं तो हमारे सुझाव के अनुसार आपके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना चाहिए क्योंकि जन्म प्रमाण पत्र के लिए यह सबसे सरल विकल्प है।

ऑनलाइन माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कभी भी तथा कहीं से भी किया जा सकता है। जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जब से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का संचालन हुआ है तब से अधिकांश लोग इसी विधि से जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवा रहे हैं।

ऑफलाइन प्रक्रिया के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में लोगों के लिए कई प्रकार की सुविधा होने वाली है साथ में ही उनके समय की बचत भी होने वाली है। जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन वेबसाइट किसी भी डिजिटल डिवाइस यहां तक की एंड्राइड मोबाइल फोन में भी ओपन की जा सकती है।

Birth Certificate Apply Online

नवजात बच्चों के जन्म के विवरण को जानने के लिए जन्म प्रमाण पत्र सबसे उत्तम तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि अब अन्य सभी दस्तावेजों की तरह ही सरकारी स्तर पर अनिवार्य रूप से मान्य कर दिया गया है। बिना जन्म प्रमाण पत्र के बच्चों के कोई भी कार्य अब पूरे नहीं हो सकेंगे।

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों की सुविधा के लिए वैसे तो बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र जन्म के कई दिनों के बाद ही तैयार करवा दिए जाते हैं परंतु जिनके जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाते हैं उन सभी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को व्यवस्थित कर दिया गया है ताकि वे किसी भी समय आसानी से जन्म प्रमाण पत्र बनवा सके।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने हेतु निम्न सामग्री की आवश्यकता होती है :-

  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अस्पताल डिस्चार्ज रिपोर्ट
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी

जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि सरकारी नियम अनुसार अगर जिन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र नहीं होते हैं उनके लिए हर प्रकार के सरकारी कार्यों में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसी के साथ भविष्य में अगर भी किसी भी स्कूल या कॉलेज में दाखिला करवाते हैं या फिर रोजगार के लिए अप्लाई करते हैं तो यह भी जन्म प्रमाण पत्र के बिना संभव नहीं हो सकेगा।

जन्म प्रमाण पत्र की विशेषताएं

जन्म प्रमाण पत्र की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं :-

  • जन्म प्रमाण पत्र अन्य सभी दस्तावेजों की तरह ही सरकारी स्तर पर महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में मान्य कर दिया गया है।
  • जन्म प्रमाण पत्र में जन्म से संबंधित पूरा विवरण स्पष्ट तौर पर उपलब्ध करवाया जाता है।
  • एक बार जन्म प्रमाण पत्र बन जाने पर यह आजीवन तक मान्य होता है।
  • जन्म प्रमाण पत्र बच्चों की पहचान के रूप में भी कार्य करता है।
  • जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई विशेष यह ज्यादा शुल्क भी नहीं लगता है।

कितने दिनों बाद मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र

जो अभिभावक अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं उनके मन में यह सवाल भी आता है कि उनके आवेदन के बाद जन्म प्रमाण पत्र कब तक दिया जाएगा। उन सभी की जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन के मात्र एक सप्ताह बाद ही जन्म प्रमाण पत्र स्थाई पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा। इसके अलावा अपनी सुविधा के लिए वे इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन देने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पब्लिक साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • यहां से अगला पेज खुलेगा जहां पर महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करते हुए प्राप्त आईडी पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
  • अब आगे जन्म प्रमाण पत्र के लिए बेसिक फॉर्म भरना होगा तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद अपनी समय अवधि के अनुसार निर्धारित सामान्य शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • अब जानकारी की समीक्षा करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से अप्लाई कंप्लीट हो जाएगा जिसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

5 thoughts on “Birth Certificate Apply Online: घर बैठे बनाएं नया जन्म प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन शुरू”

  1. उज्जैन नगरनिगम द्धारा आज दिनांक तक जन्म प्रमाणपत्र आज दिनांक तक जारी नहीं किया आवेदन दिनांक 05/02/2025 को दिया है आयुक्त महोदय ने घ्यान नहीं दिया । बालक का नाम सार्थक आत्मज ज्ञानेन्द्र नाहर जन्म दिनांक 29/3/2014

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram