PM Kisan 19th Installment Date: पीएम किसान योजना की 19वी क़िस्त तिथि जारी

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से कई सारी योजनाओं का संचालन समय-समय पर करती है, ताकि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सकें। ऐसे में ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है।

पीएम किसानों को प्रत्येक वर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता ₹2000-2000 के तीन आसान किस्तों के तहत उपलब्ध करवाई जाती है। इस स्कीम के तहत किसानों को अभी तक 18 किस्तों का लाभ मिल चुका है एवं 19वीं किस्त जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। इस स्कीम के तहत देश के करोड़ों किसानों को 19वीं किस्त के तहत ₹2000 डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाने वाली है। ऐसे में अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी है, तो आइए जानते हैं। पीएम किसान 19वीं इंस्टॉलमेंट से संबंधित जानकारी विस्तार से।

PM Kisan 19th Installment Date

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी। 19वीं किस्त के तहत लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से फंड ट्रांसफर किया जाएगा। इस स्कीम के तहत लाभार्थी किसानों को 3 किस्तो में ₹6000 प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाया जाता है।

ऐसे में किसान भाई पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम या फिर पेमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम आने वाले लाभार्थी को भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 19वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा।

पीएम किसान 19वीं किस्त के अंतर्गत मिलने वाले लाभ

पीएम किसान 19वीं किस्त के अंतर्गत की 2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के तहत पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट के अंतर्गत आने वाले किसानों को ही 19वीं किस्त का लाभ दिया जाएगा।

इसके अलावा पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। लाभार्थी किसानों को केसीसी ऋण की सुविधा के अलावा कृषि उपकरणों के खरीद पर अतिरिक्त सब्सिडी एवं कम कीमतों पर खाद बीज उपलब्ध करवाया जाता है।

ई-केवाईसी करवाना जरूरी

पीएम किसान योजना के अंतर्गत 19वीं किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को पीएम किसान ई-केवाईसी वेरीफिकेशन कराना जरूरी है। ई-केवाईसी वेरीफिकेशन करवाने के पश्चात ही किसानों को 19वीं किस्त का लाभ मिल पाएगा। ऐसे में किसान घर बैठे बैठे ऑनलाइन पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ओटीपी बेस्ड ई केवाईसी , फेस ऑथेंटिकेशन बेस्ड या फिर बायोमेट्रिक बेस्ड ई केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं।

पीएम किसान 19वीं किस्त कब जारी होगा?

पीएम किसान योजना बेनिफिशरी लिस्ट 2025 के आधार पर लाभार्थी किसानों को 19वीं किस्त के अंतर्गत ₹2000 की आर्थिक सहायता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी। लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में ₹2000 की आर्थिक सहायता सीधे तौर पर ट्रांसफर की जाएगी।

पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?

पीएम किसान 19वीं किस्त बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • अब मेन्यू वाले सेक्सन में ‘Beneficiary Status’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको आधार कार्ड नंबर एवं बैंक खाता संख्या दर्ज करके Get Data वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट / पेमेंट का स्टेटस दिख जाएगा।

पीएम किसान 19वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कैसे करें?

पीएम किसान 19वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए किसान भाइयों को पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा, वहां से वे 19वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
अब होम पेज पर पेमेंट का स्टेटस वाले विकल्प पर क्लिक करें।
अब आधार कार्ड नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई वाले विकल्प पर क्लिक करें।
अब आपके स्क्रीन पर पीएम किसान 19वीं किस्त पेमेंट का स्टेटस दिख जाएगा।
इस तरह से आप पीएम किसान 19वीं किस्त पेमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram