8th Pay Commission Salary: आ गई बड़ी खुशखबरी, यहाँ देखें Pay Matrix

भारत सरकार के द्वारा आठवें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर मंजूरी प्रदान कर दी गई है जिसकी वजह से अब समय अनुसार आठवां वेतन आयोग लागू करके एक करोड़ से भी अधिक कर्मचारियो और पेंशन भोगियों को बढ़ोतरी के अनुसार लाभ प्रदान किया जाएगा। आठवें वेतन आयोग को लागू करने के तुरंत बाद में कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी हो जाएगी और फिर कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग के तहत ही सैलरी प्रदान की जाएगी।

सरकार के द्वारा लंबे समय से आठवें वेतन आयोग को लेकर किसी भी प्रकार का नवीनतम अपडेट जारी नहीं किया गया था लेकिन कुछ समय पहले ही नवीनतम अपडेट जारी कर दिया गया है जिसकी वजह से अब कंफर्म हो चुका है कि आठवां वेतन आयोग जरूर लागू किया जाएगा और इसे लागू करने की वजह से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा।

8th Pay Commission Salary

वर्तमान समय में कर्मचारियों को न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए तक की प्रदान की जा रही है ऐसे में अब आठवें वेतन आयोग की संभावित सिफारिशो के अनुसार कर्मचारियों को मिलने वाली न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए से बढ़ाकर 34560 तक तय की जा सकती है। वही पेंशन भोगियों को मिलने वाली सैलरी 17280 तक तय की जा सकती है।

लंबे समय से केवल उम्मीद लगाई जा रही थी की आठवें वेतन आयोग को लागू किया जाएगा लेकिन कंफर्म किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई थी लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें आठवें वेतन आयोग को मंजूरी प्रदान कर दी गई है और अब कंफर्म हो चुका है कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग का गठन करके इसे जरूर लागू किया जाएगा।

आठवें वेतन आयोग को लेकर नवीनतम अपडेट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में जैसे ही कैबिनेट बैठक का आयोजन पूरा हो गया उसके बाद में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विन वैष्णव जी ने बताया कि नए वेतन आयोग के गठन को लेकर फैसला लिया गया है और आयोग को वर्ष 2026 तक अपनी रिपोर्ट भी सौंपनी होगी यानी की आठवें वेतन आयोग के ऊपर अब काम शुरू हो चुका है।

उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्य के नाम जारी किए जाएंगे। 2025 के बजट को लेकर उम्मीदें लगाई जा रही थी कि बजट के दौरान आठवें वेतन आयोग की घोषणा की जाएगी लेकिन उससे पहले ही भारत सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला जारी कर दिया है।

इस समय होगा आठवां वेतन आयोग लागू

आठवें वेतन आयोग को लागू करने की पूरी संभावना 1 जनवरी 2026 की है। क्योंकि अनेक बार 10 वर्षों के अंतर्गत नया वेतन आयोग लागू किया गया है और जनवरी 2026 में सातवें वेतन आयोग को लागू किए पूरे 10 वर्ष हो जाएंगे। वही आठवें वेतन आयोग को लागू करने से पहले भारत सरकार के द्वारा घोषणा जरूर की जाएगी।

सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था। और इसे लागू करने की वजह से न्यूनतम सैलरी ₹7000 से बढ़कर 18000 रुपए हो गई थी वहीं अधिकतम सैलरी 80000 रुपए से बढ़कर ₹250,000 हो गई थी। अब आठवां वेतन आयोग लागू करने पर भी इसी प्रकार जबरदस्त उछाल सैलरी के अंतर्गत देखने को मिल सकता है।

Expected 8th Pay Commission Pay Matrix

Pay Matrix Level7th CPC Basic Salary8th CPC Basic Salary
Pay Matrix Level 1Rs. 18,000Rs. 21,600
Pay Matrix Level 2Rs. 19,900Rs. 23,880
Pay Matrix Level 3Rs. 21,700Rs. 26,040
Pay Matrix Level 4Rs. 25,500Rs. 30,600
Pay Matrix Level 5Rs. 29,200Rs. 35,040
Pay Matrix Level 6Rs. 35,400Rs. 42,480
Pay Matrix Level 7Rs. 44,900Rs. 53,880
Pay Matrix Level 8Rs. 47,600Rs. 57,120
Pay Matrix Level 9Rs. 53,100Rs. 63,720
Pay Matrix Level 10Rs. 56,100Rs. 67,320
Pay Matrix Level 11Rs. 67,700Rs. 81,240
Pay Matrix Level 12Rs. 78,800Rs. 94,560
Pay Matrix Level 13Rs. 1,23,100Rs. 1,47,720
Pay Matrix Level 13 ARs. 1,31,100Rs. 1,57,320
Pay Matrix Level 14Rs. 1,44,200Rs. 1,73,040
Pay Matrix Level 15Rs. 1,82,200Rs. 2,18,400
Pay Matrix Level 16Rs. 2,05,400Rs. 2,46,480
Pay Matrix Level 17Rs. 2,25,000Rs. 2,70,000
Pay Matrix Level 18Rs. 2,50,000Rs. 3,00,000

जनवरी से लागू नया महंगाई भत्ता

अभी कर्मचारियों के लिए नवीनतम महंगाई भत्ता भी लागू करना है क्योंकि नियम अनुसार प्रतिवर्ष जुलाई और जनवरी के महीने में नवीनतम महंगाई भत्ता लागू किया जाता है वर्तमान समय में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता 53% प्रतिशत लागू किया हुआ है। जिसमें 3% की बढ़ोतरी करने की संभावना जताई जा रही है और अगर ऐसा किया जाता है तो महंगाई भत्ता 56% हो जाएगा।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा मार्च तक करने की संभावना है क्योंकि अनेक बार मार्च के महीने के आसपास ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है लेकिन महंगाई भत्ते को 1 जनवरी से ही लागू किया जाएगा और इसके आधार पर ही महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। 1 जनवरी से महंगाई भत्ते को लागू करने पर एक साथ दो-तीन महीनो का महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment