सिर्फ इनको मिलेगा 5 लाख रुपए का लाभ, आयुष्मना कार्ड की नई लिस्ट जारी

आयुष्मान भारत योजना एक ऐसी योजना है जिसकी शुरुआत करके भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों को तथा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों को दोनों को लाभ प्रदान किया जाता है। ऐसे में दोनों ही क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले अनेक नागरिकों ने वर्तमान समय तक इस योजना का लाभ लिया हुआ है तथा अभी भी नागरिक इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

वहीं अनेक नागरिक वर्तमान समय में आयुष्मान भारत योजना लिस्ट से संबंधित जानकारी को जानना चाहते हैं ऐसे नागरिक आज जानकारी को हासिल करके आसानी से लिस्ट को चेक कर सकेंगे क्योंकि आगे इस लेख में लिस्ट चेक करने से संबंधित जानकारी बताई जाएगी तथा संबंधित कुछ अन्य जानकारी और भी बताई जाएगी जिससे इस योजना से संबंधित अनेक अन्य जानकारियां भी हासिल हो जायेगी।

Ayushman Bharat Yojana List

स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के समय उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके इस उद्देश्य के साथ में भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई है इस योजना को नागरिक अलग-अलग नाम से जानते हैं कोई इसे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना कहते हैं तो कोई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान कार्ड योजना कहते है।

इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए अनेक बार भारत सरकार के द्वारा लिस्ट जारी की गई है वहीं वर्तमान समय में नागरिकों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पात्रता को चेक करने का आप्शन उपलब्ध करवा दिया गया है जिसकी वजह से नागरिक पात्रता वाले ऑप्शन तक जाकर वहां पर पात्रता चेक करके पात्र होने पर नाम चेक कर सकते हैं। और नाम होने पर आवश्यक कार्य पूरा करके आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाला कार्ड

इस योजना के लिए पात्रता को पूरी करने वाले नागरिकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है और इस कार्ड का उपयोग करके ही नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के समय उपचार करवाना होता है इस कार्ड के होने की वजह से नागरिक प्रतिवर्ष गंभीर बीमारियों के समय ₹5 लाख तक का मुक्त में इलाज करवा सकते हैं।

देश के अंतर्गत वर्तमान समय में अनेक नागरिक मौजूद है जिन्होंने इस कार्ड को बनवाया हुआ है। यह कार्ड सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल दोनों में उपयोग में लिया जा सकता है क्योंकि भारत सरकार ने नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए अलग-अलग सभी तरह के अस्पतालों को इस योजना से जोड़ा है।

आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता

  • ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे घर में रहने वाले नागरिक तथा दिव्यांग व्यक्ति, भूमिहीन मजदूर, दिहाड़ी मजदूर और बेरोजगार परिवार, आदिवासी लोग सभी इसके पात्र है।
  • शहरी क्षेत्र में ड्राइवर, दिहाड़ी मजदूर, बीपीएल राशन कार्ड वाले, कारीगर, रिक्शा चलाने वाले, ठेला लगाने वाले, सफाई कर्मचारी आदि सभी इसके पात्र हैं।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए नागरिक को भारतीय नागरिकता अवश्य प्राप्त होनी चाहिए।
  • नागरिक की आर्थिक स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि सच में उन्हें इस योजना के लाभ की आवश्यकता है।

आयुष्मान कार्ड बनाने का तरीका

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता चेक करने पर यदि नाम देखने को मिल जाता है तो संबंधित कुछ आवश्यक कार्य पूरा करने के लिए कहा जाएगा जैसे कि ई-केवाईसी तथा अन्य तो इस प्रकार के आवश्यक कार्य को पूरा कर लेना है जिसके बाद में कुछ दिन इंतजार करना होगा और जैसे ही आगे से अप्रूवल मिल जाएगा उसके बाद आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने का ऑप्शन दे दिया जाएगा।

उस ऑप्शन की सहायता से आसानी से आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करके उसे उपयोग में लिया जा सकेगा इस तरीके के जरिए अनेक नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड बनाया है। वहीं अनेक नागरिकों के नाम आगे से जारी करके उन्हें आयुष्मान कार्ड भी बांटे गए हैं तो अलग-अलग तरीकों से नागरिकों को आयुष्मान कार्ड मिले हैं। आप ऊपर बताए जाने वाले तरीके से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल को सर्च करें और उसे ओपन करें।
  • अब लॉगिन के विभिन्न विकल्प में से लॉगिन एस बेनिफिशियरी वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पूछी जाने वाली प्रत्येक जानकारी ध्यान पूर्वक दर्ज करें ध्यान रहे जानकारी सही होनी चाहिए।
  • इतना करने पर लॉगिन हो जाएगा इसके बाद संबंधित आवश्यक जानकारियो का चयन करने के लिए कहा जाएगा जिसमें राज्य, जिला तथा योजना का चयन करें।
  • अब यदि नाम देखने को मिलता है तो उस पर क्लिक करें।
  • अब जरूरी कार्य पूरे करें।
  • इस प्रकार नाम देखने को मिल जाएगा और फिर आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जरूरी कार्य भी पूरे कर लेने हैं।

Leave a Comment

Join Telegram