केंद्र सरकार ने साल 2018 में देश के गरीब लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड योजना को आरंभ किया था। बताते चलें कि इस योजना के माध्यम से ऐसे लोगों को मुफ्त में इलाज की सुविधा दी जाती है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके तहत 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा किया जाता है।
तो जो लोग इस योजना के लाभार्थी हैं वे किसी भी रोग का इलाज फिर निशुल्क करवा सकते हैं। हमारे देश में ऐसे लाखों लोग हैं जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन जमा किया है और लाभ ले रहे हैं। परंतु समस्या यह है कि बहुत से लोगों को यह नहीं पता कि आयुष्मान कार्ड लिस्ट को कैसे चेक किया जाता है।
यदि आपने भी आयुष्मान कार्ड योजना के लिए आवेदन जमा किया है और अभी तक आपने लाभार्थी सूची की जांच नहीं की है, तो आज हम आपको इसी से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। इसके लिए हम आपको बहुत ही सरल सा तरीका बताएंगे ताकि आप बिना किसी अन्य व्यक्ति की मदद लिए सूची को चेक कर सकें। तो चलिए जानते हैं इसका पूरा तरीका क्या है।
Ayushman Card List
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ऐसा स्वास्थ्य कार्ड है जिसके जरिए से आप भारत के निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। उपचार करवाने पर आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है क्योंकि हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का चिकित्सा कवर इस कार्ड से मिलता है।
तो साल 2018 में आरंभ की गई इस योजना के माध्यम से सरकार ने यही उद्देश्य बनाया है कि कमजोर और गरीब लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। तो जिनके पास आयुष्मान कार्ड होता है वे आधुनिक चिकित्सा और आयुर्वेदिक दोनों तरह की सेवाओं का मुफ्त में फायदा ले सकते हैं।
यहां आपको हम यह भी बता दें कि जो लोग पात्रता नहीं रखते इन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जाता है। इस प्रकार से असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले परिवार, टैक्स भरने वाले लोग या फिर सरकारी नौकरी करने वाले नागरिक अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा सकते।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट के लाभ
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में जिन लोगों का नाम शामिल होता है इन्हें निम्नलिखित तरह के फायदे प्राप्त होते हैं –
- आयुष्मान कार्ड प्राप्त करके गरीब परिवारों को किसी रोग के लिए खर्च से काफी राहत मिल जाती है जिससे कि इन पर पड़ने वाला वित्तीय बोझ कम हो जाता है।
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद चिकित्सीय सुविधा बिल्कुल निशुल्क प्रदान की जाती है।
- किसी भी रोग के ऑपरेशन, जांच, अस्पताल में भर्ती एवं दवा इत्यादि के खर्चों के लिए आयुष्मान कार्ड धारक को पैसे नहीं देने पड़ते हैं।
- आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता मिलती है और बिना देर के उपचार किया जाता है।
- जिनके पास आयुष्मान कार्ड होता है वे देश के किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं।
- आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों को बीमारियों के लिए पैसे की तंगी नहीं होती क्योंकि सारा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाता है।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट के लिए पात्रता
आयुष्मान कार्ड लिस्ट में केवल ऐसे लोगों के नाम जोड़े जाते हैं जो वास्तविक रूप से लाभ लेने के लिए पात्रता रखते हैं जैसे –
- जिन परिवारों में 16 से लेकर 59 साल तक की उम्र वाला कोई कमाने वाला या वयस्क पुरुष नहीं होता है।
- जिन परिवारों में विकलांग व्यक्ति रहते हैं इन्हें योजना के तहत लाभ मिलता है।
- ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं इन्हें योजना के माध्यम से लाभ दिया जाता है।
- असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले परिवार।
- ऐसे लोग जो पीएफ या ईएसआईसी का फायदा नहीं ले रहे हैं।
आयुष्मान कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?
आयुष्मान कार्ड लिस्ट को देखने के लिए हम निम्नलिखित पूरा तरीका बता रहे हैं जिनका उपयोग करके आप बहुत ही सरलता के साथ सूची को चेक कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको आयुष्मान कार्ड लिस्ट को जांचने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचना है।
- अब आपको होम पृष्ठ पर एम आई एलिजिबल के लिंक को ढूंढ कर इसे क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज आएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- अब यहां पर आपके मोबाइल नंबर पर एक कैप्चा कोड आपको मिलेगा जिसे आपको ठीक से लिख देना है।
- आगे आपको अपना राज्य का चयन करने के बाद पीएमजेवाई का चयन कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने सर्च बाय का ऑप्शन आएगा आपको इसे दबाना है और आधार नंबर वाले ऑप्शन को चुन लेना है।
- अब आपको इसमें अपना आधार कार्ड का नंबर ठीक से लिख देना है।
- इसके तुरंत बाद ही आपके सामने आयुष्मान कार्ड लिस्ट खुल जाएगी और यदि आपका नाम इसमें दर्ज है तो आपको मिल जाएगा।
Neeraj is a journalist with 4 years of experience in education news. He contributes to Keaonline News, providing clear and accurate articles on exams, results, and policies. Known for his timely updates and ability to simplify complex topics, Neeraj has built a strong reputation for his dedication and well-researched content.