अगर आप अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं तो ऐसा आप बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं। दरअसल मौजूदा समय में अब जन्म प्रमाण पत्र को बनवाना पहले के मुकाबले काफी ज्यादा सरल हो गया है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि बिना कोई भाग दौड़ किए आप घर बैठे कुछ ही मिनट में बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। परंतु जब आप जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंजीकरण करते हैं तो ऐसे में आपको आवेदन प्रक्रिया का तरीका सही से पता होना चाहिए।
तो अगर आप नहीं जानते कि कैसे बर्थ सर्टिफिकेट अप्लाई किया जाता है तो आज हम आपकी इसमें मदद करने वाले हैं। आज के इस पोस्ट में आपको हम बताएंगे कैसे आसानी के साथ आप जन्म प्रमाण पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज को बनवा सकते हैं। इसके लिए जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया क्या है हम इसका पूरा विवरण आपको बताएंगे।
Birth Certificate Registration
देश के सभी नागरिकों के लिए जन्म प्रमाण पत्र काफी अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। यह एक ऐसा दस्तावेज है जो आपकी पहचान को दर्शाने के साथ-साथ बहुत सी जगहों पर आपका काम आता है। यही वजह है कि सरकार का आदेश है कि जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो 21 दिन के अंदर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दे देना चाहिए।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि किसी समस्या के चलते शिशु का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवाया जाता। तो ऐसी स्थिति में आपको परेशान नहीं होना है बल्कि आप आसानी से ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करके जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। इतना ही नहीं आप छोटे बच्चों के अलावा व्यस्क लोगों का बर्थ सर्टिफिकेट भी बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लाभ
बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के एक नहीं बल्कि बहुत से फायदे होते हैं जिनके बारे में जानकारी निम्नलिखित इस प्रकार से दी गई है –
- जब किसी बच्चे का पहली बार किसी विद्यालय में एडमिशन करवाया जाता है तो ऐसे में जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है।
- बर्थ सर्टिफिकेट का प्रयोग आईडी कार्ड के रूप में भी आप कर सकते हैं।
- हमारी केंद्र सरकार जो कल्याणकारी योजनाएं चलाती है इनका फायदा यदि आपको लेना है तो तब आप जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं।
- बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी बर्थ सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया जाता है।
बर्थ सर्टिफिकेट की जानकारी
आमतौर पर बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए 21 दिन का समय निर्धारित किया गया है। इसलिए जब किसी शिशु का जन्म होता है तो तब 21 दिन के दौरान ही जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।
परंतु अगर बच्चे की उम्र 21 दिन से ज्यादा हो जाती है तो ऐसी स्थिति में माता-पिता को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। परंतु इसका मतलब यह नहीं है कि आप फिर बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते। जानकारी के लिए बता दें कि आप 21 दिन के बाद भी आसानी से जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवश्यक दस्तावेज
बर्थ सर्टिफिकेट के आवेदन को जमा करने के लिए आपके पास नीचे बताए गए सारे दस्तावेज होने चाहिएं क्योंकि इनके बिना आप अपना आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे –
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बच्चे के माता-पिता का आधार कार्ड
- शिशु के अस्पताल से जुड़े हुए सारे दस्तावेज
- बच्चे के जन्म के बाद अस्पताल से जारी की गई रसीद
- बच्चे के माता-पिता का पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर आदि
बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
निम्नलिखित बर्थ सर्टिफिकेट अप्लाई ऑनलाइन का पूरा तरीका चरण दर चरण बताया गया है जिसे आपको सही से अपनाना है –
- सबसे पहले आपको बर्थ सर्टिफिकेट के आवेदन के लिए संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- अब यहां होम पेज पर आपको यूजर अनुभाग में जनरल पब्लिक साइन अप के विकल्प को ढूंढकर इस पर क्लिक करना है।
- इस ऑप्शन पर जब आप क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
- आपको इस फॉर्म में पूछी गई प्रत्येक जानकारी को ध्यान पूर्वक लिखना है।
- इसके बाद सारे जरूरी दस्तावेजों को अब स्कैन करके आपको अपलोड कर देना है।
- आगे फिर आपको अपना आवेदन फार्म एक बार चेक करना है और फिर इसे सबमिट कर देना है।
Neeraj is a journalist with 4 years of experience in education news. He contributes to Keaonline News, providing clear and accurate articles on exams, results, and policies. Known for his timely updates and ability to simplify complex topics, Neeraj has built a strong reputation for his dedication and well-researched content.