Board Exam New Rules: 10वी 12वी बोर्ड परीक्षा के नए नियम जारी

सीबीएसई के द्वारा बोर्ड के एग्जाम फरवरी के महीने में शुरू हो गए हैं। इसके अंतर्गत कक्षा 10 के बोर्ड के पेपर 15 फरवरी से आरंभ होकर 18 मार्च तक चलेंगे। जबकि कक्षा बारहवीं के एग्जाम 4 अप्रैल तक चलेंगे। इस तरह से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं सुबह के 10:30 बजे से लेकर दोपहर के 1:30 बजे तक करवाई जाएंगी।

इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं के तकरीबन 44 लाख से भी अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। तो हम आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाओं को लेकर कुछ रूल जारी किए हैं।

यदि आप 10वीं या 12वीं कक्षा के बोर्ड के पेपर में उपस्थित होने वाले हैं तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़िए। हम आज आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने कौन से नियमों को विद्यार्थियों के लिए लागू किया है।

Board Exam New Rules

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू कर दिए गए हैं। बताते चलें कि ऐसे में परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने कुछ महत्वपूर्ण नियमों को जारी किया है।

इसलिए बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले सारे छात्र और छात्राओं को इन नियमों को मानना आवश्यक है। यदि कोई विद्यार्थी सीबीएसई के इन नए रूल्स को नहीं मानेंगे तो इन्हें परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।

बोर्ड एग्जाम न्यू रूल्स विवरण

बोर्ड एग्जाम से जुड़े हुए सीबीएसई बोर्ड ने कुछ नियम जारी किए हैं जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है –

  • बोर्ड के एग्जाम में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए समय पर ही प्रवेश करना होगा। ‌जो विद्यार्थी देर से आएंगे वे एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
  • जो विद्यार्थी रेगुलर माध्यम से पढ़ रहे हैं इन्हें अपने विद्यालय की आईडी अपने साथ लेकर जानी पड़ेगी। जबकि प्राइवेट विद्यार्थियों को अपने साथ सरकार की तरफ से जारी किए गए फोटो आईडी को और प्रवेश पत्र को लेकर जाना होगा।
  • छात्रों को अपने साथ सभी जरूरी स्टेशनरी लेकर जानी होगी।
  • विद्यार्थियों को अपने साथ केवल पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड एनालॉग घड़ी, बस पास और पैसे को परीक्षा केंद्र में लेकर जाने की अनुमति दी गई है।
  • डिस्कैल्कुलिया से जो छात्र पीड़ित हैं इन्हें एग्जाम सेंटर में जो कैलकुलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे वे इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

सीबीएसई ने इन चीजों पर लगाई है पाबंदी

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों पर कुछ चीजें परीक्षा केंद्र में ले जाने के लिए पाबंदी लगाई गई है जैसे –

  • मोबाइल फोन
  • ब्लूटूथ डिवाइस
  • ईयरफोन
  • कैमरा
  • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • स्मार्टवॉच आदि

झूठी अफवाह पर सीबीएसई बोर्ड करेगा कार्रवाई

सीबीएसई ने जब बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रूल जारी किए थे तो तब यह भी कहा था कि सारे विद्यार्थियों को और इनके माता-पिता को अफवाह से पूरी तरह से दूर रहना होगा। अगर कोई भी छात्र किसी भी अफवाह में संलिप्त पाया जाएगा तो इसके विरुद्ध फिर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जो विद्यार्थी नियमित रूप से स्कूल जाते हैं इन्हें परीक्षा वाले दिन अपनी स्कूल की यूनिफॉर्म पहनकर जाना अनिवार्य है। इसी तरह से जो प्राइवेट विद्यार्थी हैं इनके लिए बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि वे हल्के और लाइट रंग के कपड़े पहनकर अपने एग्जाम सेंटर जाएं।

Leave a Comment

Join Telegram