DA Hike News: कर्मचारियों के लिए आ गई बड़ी खुशखबरी, जानें पूरी खबर

डीए हाइक न्यूज़ के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश की केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की तरफ से डीए में बढ़ोतरी को लेकर ऐलान किया जा रहे हैं।

जो भी केंद्रीय या राज्य कर्मचारी महंगाई भत्ते को प्राप्त कर रहे हैं, तो इन्हें डीए से जुड़ी हुई नवीनतम जानकारी पता होनी चाहिए। दरअसल राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को जो महंगाई भत्ता मिलता है इसमें फर्क होता है।

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से अब महंगाई भत्ता 53% कर दिया है जबकि राज्य कर्मचारियों के लिए डीए 50% तक किया गया था। हाल ही में मध्य प्रदेश की सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते से जुड़ी हुई एक अत्यंत लाभदायक सूचना जारी की जा सकती है। इसके बारे में आपको जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए।

DA Hike News

हमारी सरकार चाहती है कि बढ़ती हुई महंगाई के कारण कोई भी केंद्रीय अथवा राज्य कर्मचारी परेशानी का सामना ना करे। इस वजह से ही सरकार द्वारा समय-समय पर डीए में वृद्धि की जाती है। ऐसे में अब संभावना है कि एमपी राज्य सरकार भी अपने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है।

इस प्रकार से मध्य प्रदेश के तकरीबन 7 लाख से भी ज्यादा राज्य के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा। इससे पहले देश की केंद्र सरकार और दूसरी अन्य राज्य सरकारों के द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई थी। परंतु अभी भी मध्य प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।

लगातार होने वाली इस देरी के कारण राज्य के कर्मचारियों द्वारा यह मांग की जा रही है कि इनका भी महंगाई भत्ता अब बढ़ा दिया जाए। तो अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही डीए वृद्धि को लेकर कोई सूचना जारी कर सकती है।

डीए वृद्धि को लेकर एमपी सरकार का निर्णय

मध्य प्रदेश सरकार अब आधिकारिक तौर पर कभी भी डीए में बढ़ोतरी को लेकर अपना फैसला घोषित कर सकती है। बताते चलें कि महंगाई भत्ते से जुड़ी हुई घोषणा के बाद संभव है कि इसे जनवरी 2025 से एमपी सरकार द्वारा लागू किया जाए।

दरअसल एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की तरफ से स्वीकृति मिलने के बाद ही राज्य के कर्मियों के लिए डीए वृद्धि को लेकर आखिरी निर्णय घोषित किया जाएगा। यहां बता दें कि मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को और पेंशन भोगियों को प्राप्त होने वाला 50% महंगाई भत्ता 1 जनवरी साल 2024 को संशोधित किया गया था।

आपको यह भी बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 के अनुसार महंगाई भत्ता 53% के हिसाब से प्राप्त हो रहा है। लेकिन मध्य प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को डीए केंद्रीय कर्मचारियों से कम प्राप्त हो रहा है।

डीए में फिर से वृद्धि

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आखिरी बार 1 जनवरी और 1 जुलाई से सरकार के द्वारा नए महंगाई भत्ते को लाया गया था। तो इस तरह से अब यह संभव है कि सरकार द्वारा 1 जनवरी से डीए में वृद्धि करने की घोषणा कर दी जाए।

लेकिन महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर घोषणा में कुछ देरी हो सकती है। बताते चलें कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अलावा, यह भी संभव है कि केंद्रीय कर्मियों के डीए वृद्धि की घोषणा भी सरकार द्वारा कर दी जाए। दरअसल ऐसा अनुमान है कि डीए में तीन-तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है।

यदि ऐसा होता है तो फिर एमपी राज्य के कर्मियों का डीए 53% हो जाएगा। अगर केंद्रीय कर्मियों की बात करें तो इनका महंगाई भत्ता 56% तक हो सकता है। इस प्रकार से सरकार द्वारा जो भी महंगाई भत्ते को लेकर फैसला लिया जाएगा इसे सभी कर्मचारियों को मानना पड़ेगा।

एरियर की किस्त का भी होगा भुगतान

एमपी कि राज्य सरकार के द्वारा डीए के एरियर के भुगतान हेतु पूरी तैयारी की जा चुकी हैं जिसकी वजह से सभी राज्य के कर्मियों को बचा हुआ एरियर भी मिलेगा। बताते चलें कि एरियर का यह पैसा एक साथ नहीं बल्कि 4 अलग-अलग किस्तों में प्रदान किया जाएगा।

ऐसे में संभावना है कि एरियर राशि की पहली किस्त दिसंबर में दी जाएगी, इसके बाद दूसरी किस्त जनवरी एवं तीसरी किस्त फरवरी और चौथी किस्त को मार्च 2025 में जारी किया जा सकता है। बताते चलें कि एरियर की धनराशि के भुगतान को लेकर कोषालय के अधिकारियों के द्वारा निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

Leave a Comment

Join Telegram