Free Sauchalay Yojana Online Apply: फ्री शौचालय योजना के ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू

केंद्र सरकार के द्वारा देशभर में एक बार फिर से स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा शौचालय हेतु सर्वेक्षण किया गया है जिसके अंतर्गत यह नतीजा आया है कि देश के राज्यों में अभी भी ऐसे कई परिवार है जिनके घर में शौचालय नहीं बना है तथा उन्हें खुले में शौच करना पड़ रहा है।

सर्वेक्षण की स्थिति को देखते हुए सरकार की तरफ से ऐसी घोषणा की गई है कि पिछले वर्षों की तरह वर्ष 2025 में भी उन परिवारों के लिए शौचालय बनवाने हेतु सहायता दी जाएगी। यह घोषणा करते हुए फ्री शौचालय योजना के रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए गए हैं।

बताते चलें कि पहले शौचालय योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को ऑफलाइन पूरा किया जाता था जिसके बाद ही आवेदक के लिए लाभ मिल पाता था परंतु अब समय के बदलाव के चलते बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

Free Sauchalay Yojana Online Apply

अब फ्री शौचालय योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहीं आने जाने की आवश्यकता न ही किसी भी कर्मचारी की जरूरत पढ़नी है क्योंकि आवेदक अपनी कुछ सीमित पात्रताओं के आधार पर घर बैठे ही किसी भी डिजिटल डिवाइस के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन करने पर आवेदक के लिए किसी भी शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यह आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल ही फ्री में संचालित की जा रही है। आइए हम आवेदको की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताते हैं।

फ्री शौचालय योजना के लिए पात्रता मापदंड

शौचालय योजना में आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता मापदंडों का होना अनिवार्य किया गया है :-

  • योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • जिन घरों में अभी तक शौचालय नहीं बना है वह आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना में आवेदन के लिए सीमांत तथा निम्न वर्ग के परिवार ही लिए जा रहे हैं।
  • आवेदन की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो तथा उसकी परिवार आईडी अलग होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन महिला या पुरुष किसी के नाम पर भी किया जा सकता है।

फ्री शौचालय योजना का लाभ

ऐसे व्यक्ति जो शौचालय योजना में शौचालय बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं उनके लिए सरकार की तरफ से मात्र 15 से 20 दिनों के भीतर ही लाभ मिल जाएगा अर्थात उसके खाते में शौचालय बनवाने हेतु वित्तीय राशि की पहली किस्त डाल दी जाएगी। बता दे की शौचालय योजना के लिए स्वीकृत राशि आ के लिए दो किस्तों में प्राप्त होगी।

फ्री शौचालय योजना की विशेषताएं

फ्री शौचालय योजना की विशेषताएं निम्न प्रकार से है :-

  • यह योजना राष्ट्रीय स्तर की होने के कारण देश भर के पात्र व्यक्ति लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • योजना की आवेदन प्रक्रिया अत्यंत सरल तथा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों प्रकार से संचालित है।
  • आवेदकों के लिए शौचालय निर्माण हेतु ₹12000 तक की राशि दी जाती है।
  • शौचालय योजना स्वच्छ भारत अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

फ्री शौचालय योजना स्टेटस

जो व्यक्ति शौचालय योजना में अपना ऑनलाइन आवेदन कर देते हैं उनके लिए आवेदन के बाद अपने आवेदन की स्वीकृति की स्थिति जानने हेतु एप्लीकेशन स्टेटस जरूर देख लेना होगा क्योंकि अगर आवेदन सक्सेस हुआ है तो उनके खाते में शौचालय बनवाने हेतु पैसा भेजा जाएगा। इसके अलावा शौचालय की किस्त आ जाने पर वह अपनी संतुष्टि के लिए किस्त का बेनिफिशियरी स्टेटस भी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

फ्री शौचालय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

शौचालय योजना में आवेदन ऑनलाइन निम्न चरणों के आधार पर पूरा कर लेना होगा :-

  • आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटीजन कॉर्नर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे पहुंचे।
  • यहां पर पंजीकरण करना होगा और लॉगिन करके फॉर्म तक पहुंच जाना होगा।
  • शौचालय योजना के ऑनलाइन फॉर्म में पूरी जानकारी दर्ज करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • इसके बाद जानकारी चेक करते हुए सबमिट कर देना होगा और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
  • इस प्रकार से शौचालय योजना में रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा।

Leave a Comment

Payment Check