Gramin Vikas Vibhag Vacancy: ग्रामीण विकास विभाग में निकली बिना परीक्षा की भर्ती

ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इस भर्ती के अंतर्गत पुरुष और महिला दोनों ही उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन तरीके का उपयोग करके जमा कर सकते हैं। ‌यह भर्ती पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत संविदा के आधार पर, स्वीकार किए गए पदों पर की जा रही है।

ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू की जा चुकी है। इस प्रकार से इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन फार्म 9 मार्च तक भर सकते हैं। तो अब आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख नजदीक है इसलिए आपको समय खराब नहीं करना चाहिए।

यदि आपको नहीं पता कि कैसे ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए अप्लाई करना है तो हमारा यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना होगा। आज हम आपको अपने इस पोस्ट में जानकारी देंगे कि इस भर्ती का आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन जमा करने की प्रक्रिया क्या रहने वाली है।

Gramin Vikas Vibhag Vacancy

पीएम आवास योजना के तहत संविदा आधार पर योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से कई प्रकार के खाली पदों को भरा जा रहा है। इस प्रकार से जिला प्रशिक्षण समन्वयक, लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रखंड समन्वयक जैसे खाली पदों पर उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए पुरुषों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी अपना आवेदन फार्म जमा कर सकती हैं। ‌बताते चलें कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत जिला स्तर और प्रखंड स्तर पर बहुत से पद निर्धारित किए गए हैं जिन पर ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 10 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। इसलिए अब समय कम है तो उम्मीदवारों को चाहिए कि तुरंत अपना एप्लीकेशन फॉर्म सही से भर कर जमा कर दें।

ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

यदि आपको ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए अप्लाई करना है और आप इसका आवेदन शुल्क जानना चाहते हैं, तो आपको हम बता दें कि आवेदन प्रक्रिया फ्री है। इसका मतलब यह है कि सभी योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पूरी तरह से निशुल्क अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं।

ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए आयु सीमा

ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के तहत उम्मीदवारों की आयु सीमा पद के अनुसार निम्नलिखित कुछ इस प्रकार से तय की गई है –

  • लेखपाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी की उम्र 18 साल से लेकर 30 साल तक होनी चाहिए। ‌
  • जिला प्रशिक्षण समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक पद हेतु उम्मीदवार की आयु 22 साल से लेकर 45 साल तक तय की गई है।
  • उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 जनवरी साल 2025 के हिसाब से संपन्न होगी।
  • परंतु आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में राज्य के बनाए गए नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने से पहले सभी उम्मीदवारों को चाहिए कि वे शिक्षा योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें क्योंकि जो व्यक्ति शैक्षणिक योग्यता रखते होंगे केवल वही अपना आवेदन दे सकते हैं –

  • प्रशिक्षण समन्वयक एवं प्रखंड समन्वयक के पद के लिए अनिवार्य है कि उम्मीदवार ने रूरल मैनेजमेंट अथवा कोऑपरेटिव मैनेजमेंट या फिर सोशल वर्क में स्नातक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किया होना चाहिए।
  • लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद हेतु अनिवार्य है कि उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा वाणिज्य विषय में पास की होनी चाहिए।
  • इसके अलावा लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को हिंदी और अंग्रेजी की टाइपिंग आनी चाहिए और काम करने का अनुभव भी होना जरूरी है।

ग्रामीण विकास विभाग भर्ती की चयन प्रक्रिया

ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता और इनके अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। ‌ इसके बाद फिर चयनित अभ्यर्थियों को दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को कंप्यूटर ज्ञान का टेस्ट देना पड़ेगा। ‌

इसके बाद फिर जो अभ्यर्थी पास हो जाएंगे इन्हें अपने सारे दस्तावेज वेरीफाई करवाने होंगे। इस प्रकार से अभ्यर्थियों को इनकी योग्यता और शिक्षा के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग में नौकरी मिल जाएगी।

ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप ग्रामीण विकास विभाग भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित हम बहुत ही सरल सा तरीका बता रहे हैं जोकि कुछ इस प्रकार से है –

  • सर्वप्रथम आपको रांची जिला की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है और होम पृष्ठ खोल लेना है।
  • अब आपको रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन में ग्रामीण विकास विभाग भर्ती का विज्ञापन चेक करना है।
  • अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेने के बाद फिर आपको अप्लाई ऑनलाइन वाला बटन क्लिक कर देना है।
  • यहां अब आपके सामने ग्रामीण विकास विभाग भर्ती का आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसे आपको भरना है।
  • आवेदन फार्म को भर लेने के बाद फिर आपको एक पासपोर्ट साइज फोटो, अपने हस्ताक्षर और जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • इसके बाद फिर आपको अपना आवेदन पत्र जमा कर देना है और इसका प्रिंट निकाल कर रख लेना है।

Leave a Comment

Join Telegram