High Court Mazdoor Vacancy: हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के 8वी पास के लिए फॉर्म भरना शुरू

हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ है। इसके लिए ऐसे अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं जो आठवीं कक्षा पास कर चुके हैं। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों ही अपना आवेदन ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं।

हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू हो चुकी है। ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी 18 मार्च 2025 तक अपने आवेदन को जमा कर सकते हैं। बताते चलें कि पटना उच्च न्यायालय में नौकरी करने का यह एक बड़ा अवसर है। इसलिए अगर आपको हाई कोर्ट में मजदूर के पद पर काम करना है तो आप अपना आवेदन तुरंत कर सकते हैं।

यदि आप नहीं जानते कि हाई कोर्ट भर्ती के लिए आपको कैसे आवेदन जमा करना है तो इसमें आज हम आपकी सहायता कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि उच्च न्यायालय के तहत मजदूर पद के लिए आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शिक्षा योग्यता, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया क्या रखी गई है।

High Court Mazdoor Vacancy

हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए उच्च न्यायालय ने 171 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे अभ्यर्थी जो पटना हाई कोर्ट में ग्रुप सी के मजदूर के पद पर काम करना चाहते हैं, वे आवेदन जमा कर सकते हैं।

यहां आपको हम बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक चलने वाली है। इस तरह से पुरुष और महिला दोनों के लिए ही इस भर्ती का आयोजन करवाया जा रहा है। इसलिए योग्य अभ्यर्थियों को अगर इस भर्ती में रुचि है तो इन्हें अंतिम तिथि तक अप्लाई करना होगा।

हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

देश के जो भी व्यक्ति हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके तहत हर आवेदक को अपनी श्रेणी के हिसाब से आवेदन फीस जमा करनी होगी –

  • सामान्य वर्ग और ईडब्ल्यूएस एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 700 रूपए का भुगतान करना होगा।
  • इसके अलावा दिव्यांग, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस 350 रूपए जमा करनी होगी।
  • अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2024 रखी गई है।

हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए आयु सीमा

जो व्यक्ति इस भर्ती के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो इसके अंतर्गत इनकी आयु सीमा पटना उच्च न्यायालय ने कुछ इस प्रकार से निर्धारित की है –

  • हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल तक होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही हाई कोर्ट मजदूर भर्ती की अधिकतम उम्र 37 साल तक तय की गई है।
  • उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 के हिसाब से पूरी की जाएगी।
  • जो आवेदक आरक्षित वर्गों के अंतर्गत आते हैं इन्हें अधिकतम आयु में कुछ सालों की छूट प्राप्त होगी।

हाई कोर्ट मजदूर भर्ती हेतु शिक्षा योग्यता

उच्च न्यायालय में मजदूर पद पर आवेदन देने के लिए उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता कुछ इस प्रकार से होनी चाहिए –

  • अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विद्यालय से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
  • हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए अधिकतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास तक रखी गई है।
  • आवेदक को साइकिल चलाना आना चाहिए।
  • इस पद पर काम करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी का जीवन कौशल में भी प्रवीण होना आवश्यक है।

हाई कोर्ट मजदूर भर्ती की चयन प्रक्रिया

उच्च न्यायालय मजदूर भर्ती के अंतर्गत जिन उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त होंगे इन सबको लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद फिर अभ्यर्थियों को साइकिल टेस्ट और स्किल टेस्ट में उपस्थित होना पड़ेगा।

इस तरह से इन चरणों में जो व्यक्ति पास हो जाएंगे इन्हें फिर साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके बाद फिर दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। तो इस तरह से हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के अंतर्गत योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से जमा करने होंगे और इसका पूरा तरीका हम निम्नलिखित आपको बता रहे हैं –

  • हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के आवेदन के लिए सबसे पहले आपको पटना हाई कोर्ट की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट ऑप्शन के तहत हाई कोर्ट मजदूर भर्ती का नोटिफिकेशन मिलेगा आपको इसे पढ़ लेना है।
  • इस तरह से अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के बाद फिर आपको अप्लाई ऑनलाइन वाले बटन को दबा देना है।
  • अब जो जानकारी आपसे आवेदन पत्र में पूछी गई है आपको इसे बिल्कुल सही तरह से लिख देना है।
  • आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद आप सभी अभ्यर्थियों को अपने सारे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद आपको अपना एक पासपोर्ट साइज का फोटो और अपने हस्ताक्षर भी स्कैन करने के बाद अपलोड करने हैं।
  • अब जो आपकी श्रेणी है इसके हिसाब से आपको अपने आवेदन पत्र का शुल्क जमा कर देना है।
  • आगे आपको अपने हाई कोर्ट मजदूर भर्ती के आवेदन पत्र को जमा करके इसका प्रिंट निकाल कर रख लेना है।

Leave a Comment

Join Telegram