India Post GDS Vacancy: पोस्ट ऑफिस में निकली 10वीं पास के लिए सीधी भर्ती

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती हेतु नोटिफिकेशन आ गया है। इसके तहत 21000 से भी अधिक पदों पर बंपर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ हुई है। इस प्रकार से ऐसे अभ्यर्थी जो दसवीं कक्षा पास कर चुके हैं इनके लिए यह काफी बड़ा मौका है भारतीय डाक विभाग में नौकरी करने का।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए 10 फरवरी से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जा चुका है। जो उम्मीदवार योग्य हैं और आवेदन देने में रुचि रखते हैं वे 3 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं। भारतीय डाक विभाग ने यूपी, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश इत्यादि के लिए यह भर्ती निकाली है।

यदि आप भी भारतीय डाक विभाग में काम करना चाहते हैं तो आपको आखिरी तारीख तक अप्लाई करना होगा। पर अगर आपको नहीं पता कि कैसे आवेदन जमा किया जाता है तो इसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। इस पोस्ट में आज आपको जानने को मिलेगा कि इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया का सही तरीका क्या है।

India Post GDS Vacancy

भारतीय डाक विभाग द्वारा 21413 बंपर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरुआत की जा चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके माध्यम से देश के 23 सर्किलों में उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च तक चलने वाली है।

इस प्रकार से देश भर में राज्यवार रिक्तियां निकाली गई हैं। इसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, दिल्ली, हरियाणा हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड जैसे राज्यों में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा।

यहां आपको हम यह भी बता दें कि इस भर्ती के अंतर्गत डाक सेवक के अलावा ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के खाली पदों को भी भरा जाएगा। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति ने अपने आवेदन में कोई गलती कर दी है तो इसके लिए 6 मार्च से लेकर 8 मार्च तक सुधार का समय रखा गया है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन जमा करेंगे इन्हें अपनी श्रेणी के हिसाब से आवेदन शुल्क चुकाना होगा और इससे जुड़ी हुई जानकारी हमने नीचे दी है –

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 100 रुपए का चुकाना होगा।
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सभी श्रेणियों की महिलाओं को आवेदन फीस नहीं जमा करनी।
  • आवेदन शुल्क से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप विभागीय नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आयु सीमा

यदि आपको इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत अप्लाई करना है तो आपकी आयु सीमा निम्नलिखित कुछ इस प्रकार से होनी आवश्यक है –

  • उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल तक रखी गई है।
  • जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंध रखते हैं इन्हें अधिकतम आयु सीमा में 5 साल तक की छूट दी गई है।
  • ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में 3 साल की छूट मिली है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता

जो अभ्यर्थी भारतीय डाक विभाग में काम करना चाहते हैं और अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए शिक्षा योग्यता से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है –

  • अभ्यर्थी ने 10वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने दसवीं कक्षा में अंग्रेजी और गणित जैसे विषय अवश्य पढ़ें होने चाहिएं।
  • अभ्यर्थियों को अपने राज्य की स्थानीय भाषा की जानकारी अच्छे से होनी चाहिए।
  • इस भर्ती के लिए यह भी जरूरी है कि उम्मीदवारों को कंप्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को साइकिल चलाना आता हो।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया

भारतीय डाक विभाग द्वारा इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के द्वारा आयोजित होगा। दरअसल उम्मीदवारों को दसवीं कक्षा के अंकों के आधार पर चुना जाएगा। ध्यान रहे कि जिन अभ्यर्थियों के दसवीं में जितने ज्यादा अच्छे अंक होंगे इन्हें वरीयता मिलेगी।

अगर किसी अभ्यर्थी ने 12वीं कक्षा या फिर स्नातक किया हुआ है तो ऐसे में इन्हें प्राथमिकता नहीं मिलेगी। सारे आवेदकों को केवल दसवीं कक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर ही चयनित किया जाएगा।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के अंतर्गत वेतनमान

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के माध्यम से जिन योग्य अभ्यर्थियों को चुना जाएगा इन्हें इनके पद के अनुसार उचित वेतन मिलेगा। इस प्रकार से ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर जिन लोगों को नौकरी मिलेगी इन्हें हर महीने 12000 रूपए से लेकर 29380 रुपए तक का वेतन मिलेगा।

इसी तरह से असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के तौर पर काम करने वाले व्यक्तियों को प्रति महीने 10000 रूपए से लेकर 24470 रूपए तक की सैलरी दी जाएगी।

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को नीचे बताई गई पूरी प्रक्रिया के माध्यम से अपना आवेदन पत्र अंतिम तारीख तक जमा करना होगा –

  • सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर गए हैं तो ऐसे में आपको पंजीकरण करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद फिर आपको अपना आवेदन पत्र भरना है।
  • इसके बाद फिर आपको अपने सभी मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • यदि आपकी श्रेणी पर आवेदन शुल्क लागू होता है तो आपको आवेदन फीस को ऑनलाइन ही जमा करना है।
  • सबसे अंतिम चरण में आपको अपना पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती का आवेदन पत्र जमा करना है और इसका प्रिंट निकालकर रख लेना है।

Leave a Comment

Join Telegram