केंद्र सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य में अब बढ़ोतरी की घोषणा की है। जानकारी के लिए बता दें कि सिलेंडर की कीमत अब 50 रूपए तक बढ़ाई जाएगी। इस प्रकार से फिर 14.2 किलोग्राम वाला एक एलपीजी गैस का सिलेंडर 803 रूपए से 853 रूपए का हो जाएगा।
इस प्रकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब घरेलू गैस सिलेंडर 555 रुपए में मिल पाएगा। इसलिए अगर आप एलपीजी गैस उपभोक्ता हैं तो तब आपको यह मालूम होना चाहिए कि सरकार कब से सिलेंडर के नए दाम देश में लागू करने वाली है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको एलपीजी गैस न्यू रेट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इसलिए अगर आप घरेलू गैस का उपयोग करते हैं तो आपके लिए हमारा आज का यह पोस्ट काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
LPG Gas New Rate
एलपीजी यानी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में अब सरकार ने वृद्धि करने का फैसला किया है। यहां आपको हम बता दें कि इस बढ़ोतरी के साथ एलपीजी के उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 853 रूपए चुकाने के बाद मिलेगा।
हालांकि अभी तक यह सिलेंडर 803 रुपए का मिलता रहा है परंतु अब इसमें 50 रूपए का इजाफा किया गया है। जबकि जिन लोगों ने पीएम उज्जवला योजना के माध्यम से एलपीजी गैस कनेक्शन लिया है तो इन्हें भी गैस सिलेंडर 555 रुपए में मिलेगा। यहां आपको यह बता दें कि एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट ना सिर्फ राजधानी दिल्ली बल्कि अन्य दूसरे शहरों और राज्यों में भी बढ़ाए गए हैं।
एलपीजी गैस न्यू रेट के तहत बढ़े 50 रूपए
जैसा कि हमने आपको बताया कि एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य में अब वृद्धि की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घरेलू गैस के दामों के बारे में बताया है। बताते चलें कि हरदीप सिंह ने कहा है कि अब एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रूपए प्रति सिलेंडर इजाफा किया गया है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत सामान्य श्रेणी और उज्ज्वला श्रेणी के ग्राहकों के लिए बढ़ा दी गई हैं। आपको यहां यह भी बता दें कि एलपीजी गैस की नई कीमत 7 अप्रैल की रात से देश में लागू की गई हैं।
एलपीजी गैस न्यू रेट क्यों लागू किए गए
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एलपीजी गैस के न्यू रेट का असर डीजल और पेट्रोल के उपभोक्ताओं पर नहीं होगा। लेकिन जो लोग घरेलू गैस यानी एलपीजी का उपयोग करते हैं इन सबको अब गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।
दरअसल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम इसलिए बढ़ाए गए हैं क्योंकि तेल विपणन कंपनियों को गैस के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। इस प्रकार से इन कंपनियों को 43000 करोड रुपए की भरपाई करनी है जिसकी वजह से अब घरेलू गैस के दाम बढ़ाए गए हैं।
एलपीजी गैस न्यू रेट आपके शहर में
चलिए जानते हैं कि एलपीजी गैस न्यू रेट देश के कौन-कौन से शहरों और राज्यों में लागू किए गए हैं –
- नई दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर की पुरानी कीमत 803 रुपए थी और अब नई कीमत 853 रूपए हो गई है।
- मुंबई में भी अब एलपीजी गैस का रेट बढ़ा है। यहां पर अब एक गैस सिलेंडर की कीमत 852.50 रूपए हो गई है। हालांकि अब से पहले मुंबई में यही सिलेंडर 802.50 रुपए में ग्राहकों को मिलता था।
- जबकि कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 829 रूपए थी और अब इसका नया मूल्य 879 रुपए कर दिया गया है।
- हैदराबाद में एलपीजी गैस सिलेंडर की पहले 855 रुपए कीमत थी और नई कीमत अब 905 रुपए हो गई है।
- भुवनेश्वर में एलपीजी का पुराना मूल्य 829 रुपए था जबकि नया मूल्य 879 रूपए है।
- अब नोएडा में एलपीजी उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर को खरीदने के लिए 850.50 रुपए का भुक्तान करना होगा अब से पहले नोएडा के लोगों को एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर 800.50 रुपए में मिलता था।
- चंडीगढ़ में एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी 50 रूपए की बढ़ोतरी हो गई है। पहले यह सिलेंडर 812.50 रुपए का था, लेकिन अब इसकी कीमत 862 रुपए कर दी गई है।
- गुड़गांव के एलपीजी उपभोक्ताओं को अब एक सिलेंडर के लिए 861.50 रूपए देने पड़ेंगे। हालांकि गुड़गांव के ग्राहकों को पहले घरेलू गैस सिलेंडर 811.50 रूपए में मिलता था।
गैस और डीजल की कीमत को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा यह
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने गैस और डीजल की कीमतों को लेकर भी बयान जारी किया है। दरअसल हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क में अब 2 रूपए बढ़ा दिए गए हैं। परंतु पेट्रोलियम मंत्री ने यह भी साफ कहा है कि इसका भार उपभोक्ताओं पर बिल्कुल भी नहीं डाला जाने वाला है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव घटकर 60 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। लेकिन भारत की तेल विपणन कंपनियां अपने पास 45 दिनों तक का स्टॉक रखती हैं। इस प्रकार से जनवरी के महीने की यदि बात की जाए तो तब कच्चे तेल का भाव 83 डॉलर प्रति बैरल था जो बाद में 75 तक पहुंच गया था।
इस प्रकार से इस बात का साफ तौर पर अनुमान लगाया जा सकता है कि वैश्विक मूल्य के हिसाब से ही अब पेट्रोल और डीजल का भाव कम होगा। भारत की सभी तेल विपणन कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार के आधार पर ही इन दोनों की कीमत को कम करेंगीं।
Neeraj is a journalist with 4 years of experience in education news. He contributes to Keaonline News, providing clear and accurate articles on exams, results, and policies. Known for his timely updates and ability to simplify complex topics, Neeraj has built a strong reputation for his dedication and well-researched content.