Navodaya Class 6th Result: नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का रिजल्ट Direct Link

देश के अलग-अलग राज्यों के लाखों अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में उनका यह इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। जल्द ही जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अधिकारिक पोर्टल पर जारी करके अभ्यर्थियों की चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

आपको बता दे कि देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया जाता हैं , जिसमें प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार करके कक्षा 6वीं में एडमिशन दिया जाता है।

ऐसे में जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राएं नवोदय विद्यालय एंट्रेंस परीक्षा में शामिल होते हैं। सेशन 2025-26 में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी में करवाई गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी अपने रिजल्ट एवं कट ऑफ मार्क्स का इंतजार कर रहे हैं।

Navodaya Class 6th Result

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 अक्टूबर 2024 तक पूरी कर ली गई थी। आवेदन की प्रक्रिया कंप्लीट करने के पश्चात लिखित परीक्षा का आयोजन देश के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन माध्यम से 18 जनवरी 2025 को आयोजित करवाई गई थी।

लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आधिकारिक आंसर की जारी की गई थी, जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने का समय भी दिया गया था। ऐसे में अब अनुमानित है कि नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति जल्द ही 6वीं कक्षा प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करके मेरिट सूची के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को देश के अलग-अलग नवोदय विद्यालय में एडमिशन करवाने का मौका देगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा

देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सेशन 2025-26 के अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से 18 जनवरी 2025 को करवाया गया है। इस प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी अलग-अलग श्रेणी आरक्षित वर्ग के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।

रिजल्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू करके अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीट एवं अन्य सीट के आधार पर मेरिट सूची तैयार करके चयनित अभ्यर्थियों को देश के अलग-अलग जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थी अभी कुछ दिन अपने रिजल्ट का इंतजार कर सकते हैं। जल्द ही नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके रिजल्ट जारी करेगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय 6वीं रिजल्ट कब जारी होगा?

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में करवाई गई थी। ऐसे में आधिकारिक आंसर की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों को आंसर की में आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च 2025 के शुरुआत में नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश का रिजल्ट जारी कर दी जाएगी। हालांकि अभी तक नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रिजल्ट की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में जल्द ही नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति आधिकारिक तिथि की घोषणा करके रिजल्ट एवं कट ऑफ मार्क जारी करेगा।

जवाहर नवोदय विद्यालय 6वीं प्रवेश परीक्षा कट ऑफ

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा कक्षा 6वी में एडमिशन में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से करवाया गया था। इस परीक्षा में देश के अलग-अलग राज्यों से लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थें । ऐसे में नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अलग-अलग कारक के आधार पर कट ऑफ मार्क्स निर्धारित करके अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

ऐसे में अनुमानित है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 75 से 80 अंक लाने होंगे, वहीं पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 से 70 अंक, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों को 55 से 60 अंक, वही एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 से 55 अंक लाने होंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें?

यदि आप जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नीचे बताएं गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  • जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक पोर्टल http://www.navodaya.gov.in/ पर जाएं।
  • अब होम पेज पर JNVST CLASS 6TH Result वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि दर्ज करके सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में दिख जाएगा।
  • अब रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पीडीएफ फाइल में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • अगर इस लिस्ट में आपका नाम हैं , तो आप एडमिशन की प्रक्रिया के लिए एलिजिबल हैं।

Leave a Comment

Join Telegram