NSP Scholarship 2025: 75000 रुपए की स्कॉलरशिप के फॉर्म भरना शुरू

केंद्र सरकार की तरफ से देश में शैक्षिक स्तर में वृद्धि लाने के लिए तथा कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुविधा देने हेतु एनएसपी पोर्टल को 1 जुलाई 2024 को लांच किया गया है। यहां पर विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी छात्रवृत्तियों का लाभ उनकी पात्रताओं के आधार पर दिया जाता है।

वर्ष 2024 की तरह ही वर्ष 2025-26 के शैक्षिक सत्र में विद्यार्थी एनएसपी पोर्टल पर अपनी योग्यता के अनुसार विभिन्न छात्रवृतियों में आवेदन कर सकते हैं तथा सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

बताते चले की एनएसपी पोर्टल के अंतर्गत आर्थिक वर्ग से कमजोर विद्यार्थियों के लिए तो छात्रवृत्ति मिलेंगी ही साथ में ही दिव्यांग, पिछड़ी जातियों के विद्यार्थी, लड़कियों के लिए कई प्रकार के अलग-अलग छात्रवृतियां उपलब्ध करवाई जाने वाली है। आईए एनएसपी पोर्टल के बारे में अन्य बाते जानते है।

NSP Scholarship 2025

सरकार के द्वारा एनएसपी पोर्टल पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु निश्चित तिथियां के शेड्यूल को जारी किया जाता है जिसके आधार पर विद्यार्थी निश्चित समय अंतराल के तहत स्कॉलरशिप के लिए आवेदन पाते है। बता दे की छात्रवृत्ति के लिए किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता है।

आंकड़ों के मुताबिक इस बार 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां दी जाने वाली है जिसके लिए सरकार के द्वारा वित्तीय बजट भी तैयार कर लिया गया है। जो विद्यार्थी एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करते हैं उनके लिए तीन से चार महीनो के भीतरी छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाता है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

छात्रवृत्ति हेतु एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए निम्न पात्रता मापदंडों की आवश्यकता होती है :-

  • पोर्टल पर आवेदन करने के लिए विद्यार्थी मूल रूप से भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी देश के किसी भी सरकारी स्कूल या कॉलेज में अध्ययन करता हो।
  • एनएसपी पोर्टल पर कक्षा नवमी से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • विद्यार्थी के परिवार की आर्थिक आय सालाना ₹100000 तक होनी चाहिए।
  • पोर्टल पर आवेदन के लिए शैक्षिक तथा पहचान संबंधी दस्तावेज भी उपलब्ध होनी जरूरी होते हैं।

एनएसपी स्कॉलरशिप के प्राप्त राशि

जो अभ्यर्थी स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए एनएसपी पोर्टल पर आवेदन करते हैं उनके लिए अधिकतम रूप में 75000 रुपए तक की छात्रवृत्ति राशि सालाना उपलब्ध करवाई जाती है। हालांकि यह छात्रवृत्ति राशि विद्यार्थी के शैक्षिक स्तर तथा उसकी जाति का श्रेणी और अन्य विशेषताओं पर निर्भर करती है।

एनएसपी स्कॉलरशिप की जानकारी

  • एनएसपी पोर्टल प्रदेश के किसी भी राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • यहां पर विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी छात्रवृत्तियों को उपलब्ध करवाया गया है।
  • एनएसपी पोर्टल किसी भी डिजिटल डिवाइस में आसानी से ओपन किया जा सकता है।
  • अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार की विशेष अनुमतियों की आवश्यकता भी नहीं होती है।
  • पोर्टल के अंतर्गत हर वर्ष लाखों विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा रहा है।

एनएसपी स्कॉलरशिप का उद्देश्य

केंद्र सरकार के द्वारा एनएसपी पोर्टल को लांच किए जाने का उद्देश्य केवल यही है कि जो विद्यार्थी पर्याप्त पूंजी ना होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाते हैं या फिर अन्य किसी कारणवश शिक्षा से वंचित हो रहे हैं उन सभी के लिए शिक्षा हेतु प्रोत्साहन दिया जा सके तथा विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के माध्यम से बेहतर मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • एनएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसे डिजिटल डिवाइस में ओपन करें।
  • पोर्टल ओपन हो जाता है तो इसमें पंजीकृत होकर लॉगिन करें और आगे पहुंचे।
  • आगे विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां देखने को मिलेंगी जहां पर अपनी पात्रता अनुसार छात्रवृत्ति का चयन करें।
  • अब अपने शैक्षिक सत्र समेत अन्य अनिवार्य विवरण को पूरा कर लेना होगा।
  • उसके बाद स्कॉलरशिप फॉर्म को भरे तथा डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अब सबमिट करते हुए स्कॉलरशिप फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले।
  • इस प्रकार से एनएसपी पोर्टल पर आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।

Leave a Comment

Join Telegram