PM Awas Yojana Gramin Survey: पीएम आवास योजना के लिए ग्रामीण सर्वे रजिस्ट्रेशन शुरू

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान एवं झुग्गी झोपड़ियां में निवास करने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के और गरीबी रेखा श्रेणी के व्यक्तियों की पहचान के लिए केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत सर्वे का कार्य पूरा किया जा रहा है। यह सर्वे का कार्य इसलिए शुरू किया गया है ताकि पात्र लोगों की पहचान करके उनको पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभ उपलब्ध करवाया जा सके।

सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत इसलिए की गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में भी घर तथा कच्चे मकान में निवास करने वाली नागरिकों को पीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया जा सके। सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों के लिए स्व-सर्वेक्षण प्रक्रिया को लाया गया है और उन्हें सर्वेक्षण के माध्यम से इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जा रहा है।

इस आर्टिकल में हम आपको पीएम आवास योजना सर्वे 2025 से जुड़ी जानकारी बताएंगे जिसमें आवश्यक दस्तावेज पात्रता और आवेदन के तरीके के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जिससे आप स्वयं ही पीएम आवास योजना के अंतर्गत सर्वे का हिस्सा बन पाएंगे और आपका सर्वेक्षण किया जा सकेगा जिससे आपकी पात्रता की पहचान भी हो जाएगी और योजना का लाभ मिलने का मौका प्रबल हो जाएगा।

PM Awas Yojana Gramin Survey

पीएम आवास योजना सर्वे 2025 एक सर्वेक्षण की प्रक्रिया का हिस्सा है जिसके अंतर्गत आप सभी पात्र व्यक्ति स्वयं ही सर्वेक्षण का हिस्सा बन सकते हैं और इसमें शामिल हो सकते हैं एवं योजना के अंतर्गत आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सरकार का पीएम आवास योजना सर्वे 2025 को इस उद्देश्य के साथ शुरू किया गया है जिससे आवासीय सुविधा से वंचित परिवारों को पहचाना जाए और उन्हें प्रतीक्षा सूची में जोड़ा जाए।

यदि आपके पास में भी स्वयं का अपना पक्का घर नहीं है तो आप सभी व्यक्ति स्वयं ही पीएम आवास योजना का आवेदन कर सकते हैं एवं अपने नाम की स्थिति को भी चेक कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको बताते चले कि वर्तमान में सर्वे की प्रक्रिया चल रही है इसलिए आपको अपना सर्वे करना आवश्यक है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे की जानकारी

हम आपको ऐसे परिवारों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभ नहीं दिया जाएगा :-

  • जिस परिवार के पास पहले से पक्का मकान है वह लाभ नहीं ले सकेगा।
  • चार पहिया वाहन मालिकों को योजना के लिए पात्र नहीं माना जा रहा है।
  • ₹50,000 से अधिक ऋण वाले क्रेडिट कार्ड धारकों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • प्रति माह 15000 लिक अधिक आय वाले व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित रहेंगे।
  • सरकारी नौकरी करने वाले या सरकारी पेंशन प्राप्त व्यक्ति पात्र नहीं माने जाएंगे।

पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे की अंतिम तिथि

जैसा कि आपको बताया गया है कि सरकार के द्वारा वर्तमान समय में पीएम आवास योजना के अंतर्गत सर्वेक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है हालांकि यह प्रक्रिया केवल 30 मार्च तक ही चलनी थी परंतु सरकार के द्वारा एक बार इसकी समय अवधि को बढ़ा दिया गया और इसे 31 अप्रैल कर दिया गया है अंतिम तिथि में बढ़ोतरी होने के बाद अब सभी लोग अप्रैल माह के अंत तक सर्वे के लिए आवेदन फॉर्म भरना सकते है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे हेतु आवश्यक दस्तावेज

पीएम आवास योजना सर्वे के अंतर्गत महिला द्वारा आवेदन करने पर नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी :-

  • मुखिया का आधार कार्ड
  • मुखिया की बैंक पासबुक
  • पति का आधार कार्ड और बैंक पासबुक
  • संयुक्त फोटोग्राफ (पति-पत्नी)
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • इस योजना का आवेदन करने के लिए आप सभी नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • इसके बाद होम पेज पर जाकर “नागरिक मूल्यांकन” अनुभाग खोजें एवं उस पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको ड्रॉप डाउन मेनू में “3 घटकों के अंतर्गत लाभ” को सेलेक्ट कर लेना है।
  • ऐसा करने पर आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिससे आपको चेक कर लेना है।
  • अब आपको आवेदन फार्म में ऐसी जानकारी दर्ज करनी है जो उसमें मांगी जा रही है।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें एवं सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप अपनी आवेदन की स्थिति को पीएम आवास योजना की वेबसाइट से चेक कर सकती है।

Leave a Comment