PM Awas Yojana Gramin Survey Registration: पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे रजिस्ट्रेशन शुरू

ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद प्रत्येक नागरिक के पास पक्का मकान हो इस उद्देश्य के साथ में वर्तमान समय में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए सर्वे की प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है जिसकी वजह से अलग-अलग राज्यों से ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के द्वारा सर्वे पूर्ण कराया जा रहा है |

सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए इस बार नागरिकों को यह सुविधा दी गई है कि वह स्वयं ही स्मार्टफोन के माध्यम से सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले उन्हें संपूर्ण जानकारी हासिल करनी होगी ताकि सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत ना आए और आसानी से सर्वे की प्रक्रिया पूरी करके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लिया जा सके।

PM Awas Yojana Gramin Survey Registration

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का संचालन अनेक वर्षों से किया जा रहा है जिसकी वजह से अनेक नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंच चुका है और उन्होंने पक्के घर का निर्माण भी करवा लिया है वहीं दूसरी तरफ अभी भी जिन नागरिकों का पक्का घर नहीं बना है उनके लिए सर्वे की प्रक्रिया शुरू की गई है और उन्हें ही सर्वे की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद में इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।

सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने की वजह से अधिकारियों के पास जानकारी चली जाएगी और फिर लाभार्थी सूची में नाम जारी करके पक्के घर का निर्माण करवाने के लिए राशि प्रदान की जाएगी ऐसे में मिलने वाली राशि को उपयोग में लेकर ही नागरिको को पक्के घर का निर्माण करवाना होगा तो सबसे पहले तो सर्वे की प्रक्रिया पूरी करें अगर यह काम नहीं किया जाता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

पीएम आवास योजना सर्वे के लिए पात्रता मापदंड

  • जिस भी राज्य के अंतर्गत से नागरिक के द्वारा सर्वे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है उस राज्य में या राज्य के बाहर कहीं पर भी पक्का घर नहीं बना होना चाहिए।
  • अगर घर की दो दीवारें कच्ची है और छत नहीं है तो ऐसी स्थिति में ऐसे नागरिकों को इस योजना के लिए पात्र मानकर इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • बेघर परिवार जिनके पास कहीं पर घर ही नहीं है ऐसे नागरिक भी इस योजना के लिए पात्र है।
  • सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने वाले किसी भी नागरिक के द्वारा इनकम टैक्स को जमा नहीं किया जाना चाहिए।

पीएम आवास योजना के लाभ

इस योजना लिए पात्र पाए जाने वाले नागरिकों को पक्के घर के निर्माण के लिए राशि प्रदान करने के साथ ही अतिरिक्त लाभ में शौचालय निर्माण के लिए भी राशि प्रदान की जाएगी तथा वहीं दूसरी तरफ नागरिक भारत सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का भी लाभ ले सकेंगे जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड योजना तथा आदि अन्य और भी योजनाएं शामिल है।

वही भविष्य के अंतर्गत और भी योजनाएं संचालित की जा सकती है क्योंकि भारत सरकार के द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं को लेकर घोषणा करके नवीनतम योजना चलाई जाती है। और फिर नागरिक उन नवीनतम योजनाओं का भी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में नागरिकों को जरूर इस योजना का लाभ लेना चाहिए।

पीएम आवास योजना से मिलने वाली राशि

इस योजना के लिए पात्र पाए जाने पर मैदानी इलाकों में रहने वाले नागरिकों को 1 लाख 20 हज़ार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत तथा दुर्गम क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों को 1 लाख 30 हज़ार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह पूरी राशि प्रत्येक नागरिक को अलग-अलग किस्तों में प्रदान की जाएगी। जिसमें तीन किस्तें शामिल है।

पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची

सर्वे की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद में अधिकारियों के द्वारा सत्यापन को लेकर सभी आवश्यक कार्य पूरे करके लाभार्थियों के लिए लाभार्थी सूची तैयार की जाएगी और यह लाभार्थी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी और जिन भी नागरिकों का नाम इस लाभार्थी सूची में आ जाएगा उन्हें सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ प्रदान करना शुरू कर दिया जाएगा।

ऐसे सर्वे की प्रक्रिया पूरी करने के दौरान आगे समय-समय पर भी जानकारी को अवश्य हासिल करें और लाभार्थी सूची जारी होने पर उसमें नाम अवश्य चेक करें। पहले केवल ऐसे ही नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया है जिनका नाम लाभार्थी सूची में मौजूद था और अब भी ऐसा ही किया जाएगा।

पीएम आवास योजना के लिए सर्वे कैसे करें?

  • सर्वे के लिए सबसे पहले पीएम ग्रामीण आवास योजना के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाएं।
  • अब सर्वे को लेकर सक्रिय किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब दो महत्वपूर्ण ऐप के लिंक देखने को मिलेंगे तो लिंक पर क्लिक करके दोनों को डाउनलोड करें।
  • इसके बाद पीएम आवास योजना सर्वे के ऐप को खोले और लॉगिन करें।
  • इतना करके फॉर्म को भरना शुरू करें जिसमें प्रत्येक आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • सभी दस्तावेजों को एकत्रित करके उनकी जानकारी को दर्ज करें तथा सही ऑप्शन का चयन करें।
  • अब प्रत्येक आवेदक को कच्चे घर के फोटो को अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आधार और जॉब कार्ड दोनों को वेरीफाई करें और फिर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस तरीके से ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाकर सभी नागरिक स्वयं ही सर्वे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

6 thoughts on “PM Awas Yojana Gramin Survey Registration: पीएम आवास योजना ग्रामीण सर्वे रजिस्ट्रेशन शुरू”

  1. Hamare yaha jo sarpanch ka Aadmi hai usi ka banata hai
    Mere se kitne chhote ka awas aa gaya lekin hamare yaha ka bees saal me bhi nahi aaya

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram