PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम के आवेदन शुरू

पीएम इंटर्नशिप स्कीम को देश के छात्रों के लिए आरंभ किया गया है। इसके लिए ऐसे सभी विद्यार्थी अपना आवेदन दे सकते हैं जिन्होंने 10वीं 12वीं ग्रेजुएशन या आईटीआई का डिप्लोमा किया हुआ है।

जो विद्यार्थी पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रकार से केंद्र सरकार की यह एक ऐसी पहल है जिसमें छात्रों को भारत की शीर्ष कंपनियों के साथ काम करने का मौका प्रदान किया जाएगा।

यदि आपको भी पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई करना है तो आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना चाहिए। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लाभ, पात्रता, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया विभाग में क्या रखी है। तो पूरा तरीका जानने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़िए।

PM Internship Scheme

पीएम इंटर्नशिप स्कीम एक ऐसी योजना है जिसको भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुरू किया गया है। यह स्कीम इसलिए शुरू की गई है ताकि भारत के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लायक बनाया जा सके।

बताते चलें कि इसके अंतर्गत लाभार्थी विद्यार्थियों को भारत की 500 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को इस योजना के अंतर्गत कौशल विकास पाठ्यक्रम और साथ में तकनीकी काम को करने का अनुभव प्राप्त होगा।

इस योजना में ऐसे सभी छात्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने दसवीं कक्षा पास कर ली है। यहां आपको हम यह भी बता दें कि इंटर्नशिप के समय इस योजना के भत्ते के रूप में 5000 रूपए भी प्रति महीने छात्रों को मिलेंगे। इसके साथ ही एकमुश्त राशि के तौर पर 6000 रूपए भी युवाओं को मिलेंगे।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम का उद्देश्य

पीएम इंटर्नशिप स्कीम को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि देश के होनहार बेरोजगारों को रोजगार के लिए मदद की जाए। इस प्रकार से योजना के तहत युवाओं को इस प्रकार से प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे भारत की किसी भी अच्छी कंपनी में नौकरी हासिल कर सकें। ‌

इसलिए भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने अपना यह लक्ष्य बनाया है कि आने वाले 5 वर्षों में 10 मिलियन से भी ज्यादा युवाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। इस प्रकार से योजना के अंतर्गत देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए सरकार का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लाभ

आज के समय में ज्यादातर युवाओं को रोजगार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए केंद्र सरकार ने पीएम इंटर्नशिप को आरंभ किया है जिसके अंतर्गत निम्नलिखित फायदे मिलते हैं –

  • बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने योग्य बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • पीएम इंटर्नशिप स्कीम के तहत देश की सिर्फ 500 कंपनियों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • ट्रेनिंग के समय के दौरान छात्रों को वित्तीय खर्च के तौर पर 5000 का मासिक वेतन भी मिलेगा। साथ में 6 हजार रुपए की एकमुश्त राशि भी दी जाएगी।
  • प्रशिक्षण जब पूरा हो जाएगा तो इसके बाद विद्यार्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र मिलेगा।
  • अनुभव प्रमाण पत्र लेने के बाद छात्र देश की किसी भी अच्छी कंपनी में नौकरी कर सकेंगे।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए पात्रता

जो विद्यार्थी पीएम इंटर्नशिप स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता का होना जरूरी है –

  • छात्र भारत का रहने वाला स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थी की उम्र 21 साल से लेकर 24 साल के बीच में होनी आवश्यक है।
  • युवा छात्र के परिवार की सालाना कमाई 800000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • यह भी जरूरी है कि छात्र किसी भी प्रकार के अंशकालिक या पूर्णकालिक व्यवसाय को ना करते हो।
  • आवेदन जमा करने के लिए जरूरी है की छात्र ने कम से कम मैट्रिक पास की हो।
  • ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्होंने 12वीं, स्नातक या फिर आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा हासिल किया है वे भी पात्र हैं।
  • छात्र के घर का कोई भी व्यक्ति सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम हेतु जरूरी दस्तावेज

अगर आपको पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए अपना आवेदन जमा करना है तो ऐसे में आपके पास निम्नलिखित सारे दस्तावेज जरूर होने चाहिएं –

  • आधार कार्ड
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि
  • बैंक पासबुक
  • पैन कार्ड नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार के फोटो
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर आदि

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें?

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए अगर आपको अप्लाई करना है तो इसके अंतर्गत आपको नीचे बताए गए सारे चरणों को अपनाना है –

  • सर्वप्रथम आपको पीएम इंटर्नशिप स्कीम की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब आपको यहां पर मुख्य पृष्ठ पर पहुंचकर पीएम इंटर्नशिप स्कीम का नया अपडेट देखना है।
  • आगे आपको ऑनलाइन आवेदन देने वाले लिंक के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई प्रत्येक जानकारी को सावधानी पूर्वक लिखना है।
  • आवेदन फॉर्म भर लेने के बाद फिर आपको अपना पासपोर्ट आकार का फोटो और साथ में शिक्षा के प्रमाण पत्र इत्यादि को अपलोड करना है।
  • अब आपको सबसे अंत में अपना आवेदन सबमिट करके इसका प्रिंट निकाल लेना है।

FAQs

पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या है?

यह एक ऐसी सरकारी योजना है जिसका मकसद देश के युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में काम करने का अनुभव प्रदान किया जाता है। इंटर्नशिप करने के बाद फिर छात्र किसी भी अच्छी कंपनी में नौकरी हासिल कर सकते हैं।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

पीएम इंटर्नशिप स्कीम में वे सब अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को जमा कर सकते हैं जिनकी उम्र 21 साल से लेकर 24 साल तक है और जिन्होंने न्यूनतम दसवीं कक्षा पास कर ली है।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम में चयन कैसे होता है?

छात्रों को ऑनलाइन आवेदन देना होता है और इसके बाद इनकी योग्यता, आयु और दूसरी बातों को देखते हुए विद्यार्थियों को चुना जाता है।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 की आवेदन देने की अंतिम तारीख क्या है?

इच्छुक छात्र 15 अप्रैल 2025 तक पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment