PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

पीएम इंटर्नशिप स्कीम को हमारी सरकार ने विद्यार्थियों के लिए आरंभ किया है। यह एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से छात्र हर महीने पैसे कमा सकते हैं। इस प्रकार से योजना के अंतर्गत हमारी केंद्र सरकार एक करोड़ युवाओं को लाभ देने वाली है।

बताते चलें कि लाभार्थी युवाओं को आने वाले 5 वर्षों के लिए देश की प्रतिष्ठित और शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिल सकता है। बता दें कि आपको पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अपना आवेदन जमा करना जरूरी है। इसके लिए हमारी सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी आरंभ कर दिया है जहां पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीएम इंटर्नशिप योजना से संबंधित जानकारी देने वाले हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको हम योजना के उद्देश्य, आवेदन देने के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज इत्यादि से संबंधित जानकारी भी बताएंगे।

PM Internship Scheme

पीएम इंटर्नशिप योजना को हमारी केंद्र सरकार के द्वारा होनहार युवाओं के लिए आरंभ किया गया है। इसके माध्यम से देश की 500 शीर्ष कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को 5 सालों तक के लिए इंटर्नशिप का मौका दिया जाता है। इस योजना के तहत इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5000 रूपए हर महीने और अलग से एकमुश्त 6000 रूपए की राशि दी जाएगी।

पीएम इंटर्नशिप स्कीम से लाभ लेकर युवा अपने भविष्य को उज्ज्वल और बेहतर बना पाएंगे। इसके लिए इच्छुक युवा अपना आवेदन ऑनलाइन तरीके से योजना की संबंधित वेबसाइट पर जमा कर सकते हैं।

पीएम इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य

भारत में ऐसे बहुत सारे बेरोजगार युवा हैं जो काफी होनहार हैं और ऐसे युवाओं को हमारी सरकार प्रशिक्षण प्रदान करके आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इस इंटर्नशिप योजना के तहत युवा ट्रेनिंग प्राप्त करके सरलता के साथ किसी अच्छी कंपनी में नौकरी हासिल कर सकते हैं।

इस प्रकार से सरकार का उद्देश्य युवाओं का विकास करना है और देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को रोकना है। पीएम इंटर्नशिप के द्वारा गरीब युवाओं का सामाजिक और आर्थिक विकास संभव हो सकेगा।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लाभ

जो छात्र पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इन्हें इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं –

  • पीएम इंटर्नशिप योजना के माध्यम से एक करोड़ युवाओं को आने वाले 5 वर्षों तक के लिए देश की 500 शीर्ष की कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर दिया जा रहा है।
  • युवाओं को इंटर्नशिप बहुत ही आसानी के साथ उपलब्ध कराई जाएगी जिसके कारण हमारे देश की बेरोजगारी की दर घटेगी।
  • पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत गरीब वर्ग के युवाओं का सशक्तिकरण होगा जिसके माध्यम से वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकेंगे।
  • इस इंटर्नशिप योजना के द्वारा युवाओं को हर महीने 5000 रूपए मिलेंगे और इसके साथ ही 6000 रूपए एक साथ दिए जाएंगे।
  • पीएम इंटर्नशिप योजना के जरिए से देश के युवाओं के कौशल को विकसित किया जाएगा।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए पात्रता

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए जो युवा अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी पात्रता कुछ इस प्रकार से रखी गई है –

  • आवेदन देने वाला व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना चाहिए क्योंकि यह योजना केवल भारतीय लोगों के लिए है।
  • युवा अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से लेकर 24 साल तक होनी आवश्यक है।
  • आवेदन देने वाले युवा के पास डिप्लोमा डिग्री या फिर आईटीआई अथवा बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए छात्रों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं –

  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • डिप्लोमा प्रमाण पत्र
  • बैचलर डिग्री का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आपको प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए अपना आवेदन जमा करना है तो इसके लिए हम निम्नलिखित जो चरण बता रहे हैं आपको इन सबको दोहराना है –

  • सबसे पहले आपको पीएम इंटर्नशिप योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • यहां आपको होम पेज पर रजिस्ट्रेशन वाला एक ऑप्शन मिलेगा आपको इसे दबाना है।
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण फार्म आ जाएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी को ठीक तरह से भरना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद फिर आपको होम पेज पर वापस आना है और आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • यहां अब आपके सामने पीएम इंटर्नशिप का आवेदन पत्र आ जाएगा और आपको इसे पूरा भर लेना है।
  • आगे आपको पीएम इंटर्नशिप के लिए सारे जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर देने हैं।
  • इसके बाद फिर आपको अपना आवेदन पत्र सबमिट कर देना है।

पीएम इंटर्नशिप योजना हेल्पलाइन नंबर

अगर आप एक होनहार छात्र हैं और आप पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अपना आवेदन देना चाहते हैं तो आप संबंधित वेबसाइट पर जाकर दे सकते हैं। परंतु अगर आपको अप्लाई करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या आपके मन में कोई सवाल है, तो तब आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

इसके लिए आप 8800055555 हेल्पलाइन नंबर के द्वारा आप अपनी समस्या का हल जान सकते हैं। इस तरह से हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आप अपने परेशानी का हल जानकर, फिर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram