PM Kisan eKYC: जल्दी करें ये काम, तुरंत मिलेंगे पीएम किसान 19वीं क़िस्त के 2000 रुपए

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना से पंजीकृत किसानों के लिए 4 महीने के लंबे समय के इंतजार के बाद अब 19वीं किस्त का हस्तांतरण कल यानी 24 फरवरी 2025 को कर दिया गया है। आंकड़ों के मुताबिक यह किस्त देश के 9.88 करोड़ किसानों तक पहुंचाई गई है।

योजना से पंजीकृत किसान अपने लाभ की स्थिति जानने हेतु पीएम किसान योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर रहे हैं। इसी बीच कुछ किसानों के मध्य ऐसी समस्या देखने को मिल रही है कि उनके लिए पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त की वित्तीय राशि का लाभ नहीं मिल पाया है।

बताते चलें कि पंजीकृत किसानों के लिए पीएम किसान योजना की यह किस्त ना मिल पाने का मुख्य कारण केवाईसी विफल होना है। अर्थात जिन किसानों ने केवाईसी नहीं करवाई है या फिर उनकी केवाईसी रिजेक्ट कर दी गई है उन किसानों के लिए इस किस्त से वंचित किया गया है।

PM Kisan eKYC

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना में केवाईसी का नियम इसलिए लागू किया गया है ताकि इस योजना में पारदर्शिता आ सके तथा ऐसे किसान जो योजना के नियम अनुसार पूर्ण रूप से पात्र हैं केवल उन्हीं तक योजना की किस्तों का लाभ पहुंचाया जा सके।

जिन किसानों के लिए योजना की यह हालिया किस्त नहीं मिल पाई है उनके लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि जल्द से जल्द अपनी केवाईसी को पूरा करवा ले। किसानों की केवाईसी सफल हो जाने के बाद उनके लिए योजना की इस महत्वपूर्ण किस्त का लाभ मिल सकेगा।

पीएम किसान केवाईसी की आवश्यकता

पीएम किसान योजना में करवाई जा रही केवाईसी निम्न प्रकार से आवश्यक है :-

  • किसान योजना में केवाईसी हो जाने से किसानों की पात्रता स्पष्ट हो पाती है।
  • केवाईसी के आधार पर ही किसानों के लिए किस्तों का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है।
  • बिना केवाईसी के किसानों के लिए किसान योजना से वंचित भी किया जा सकता है।
  • केवाईसी हो जाने पर किसानों के लिए योजना की किस्त के साथ अन्य सभी प्रकार के कृषि संबंधित लाभ आसानी से मिल पाते हैं।

पीएम किसान ई केवाईसी की जानकारी

जिन किसानों ने अभी तक पीएम किसान योजना की केवाईसी का कार्य पूरा नहीं किया है उनके लिए ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर पर जाकर अपने कुछ कृषि संबंधित तथा आधार और मोबाइल नंबर की सहायता से केवाईसी करवा लेनी चाहिए। इसके अलावा वे घर बैठे एंड्राइड मोबाइल फोन की सहायता से भी केवाईसी कर सकते हैं। केवाईसी पूरी हो जाने के बाद किसानों के लिए अपनी संतुष्टि हेतु केवाईसी स्टेटस जरूर चेक कर लेना होगा।

पीएम किसान योजना 19वीं किस्त से जुड़ी मुख्य बातें

  • पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में हस्तांतरित की गई है।
  • यह किस्त केवल उन्हीं किसानों के लिए मिली है जिनके नाम केवाईसी संशोधित बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल हुए है।
  • 19वीं किस्त में किसानों के लिए प्रत्येक किस्त की तरह ₹2000 की वित्तीय राशि ही दी गई है।
  • इस किस्त का हस्तांतरण देशभर के सभी राज्यों में एक ही तिथि के मध्य करवाया गया है।
  • इस किस्त के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 22000 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है।

पीएम किसान ई केवाईसी के लिए शुल्क

पीएम किसान योजना के अंतर्गत केवाईसी करवाने के लिए वैसे तो किसी भी प्रकार का शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है परंतु अगर किसान किसी भी कंप्यूटर सेंटर या फिर ऑनलाइन दुकानों से बायोमेट्रिक तरीके से केवाईसी करवाते हैं तो उनके लिए सामान्य शुल्क के रूप में ₹50 तक का भुगतान करना पड़ सकता है।

पीएम किसान ई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें?

ऑनलाइन स्वयं के द्वारा ई केवाईसी करने के लिए निम्न चरणों का पालन करना होगा :-

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर केवाईसी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब अगला ऑनलाइन पेज खुलेगा जहां पर अपना आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी जनरेट होगा जैसे वेरीफाई कर दें।
  • ओटीपी वेरीफाई हो जाने पर ई केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी जिसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram