PM Kisan PFMS Bank Status: अगर 2000 रूपए नहीं मिले तो तुरंत मिलेगा पैसा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता मोदी सरकार दे रही है। अभी तक इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से 18 किस्तें जारी कर दी गई है, मगर कई सारे किसानों को अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई सारे किसान पीएम सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ को लेकर चिंतित हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कुछ लाभार्थी किसान बैंक की समस्या के वजह से पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में किसान काफी चिंतित हैं, तो उन्हें बता दे कि अब वे घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से पीएम किसान पीएफएमएस बैंक स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

अब किसान भाइयों को पीएम किसान पेमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए बैंकों का चक्कर ना लगाना पड़ेगा। अब किसान अपने मोबाइल फोन के माध्यम से पीएम किसान पीएफएमएस पोर्टल के जरिए स्टेटस चेक कर पाएंगे।

PM Kisan PFMS Bank Status

पीएम किसान योजना का लाभ लेने से वंचित रहने वाले लाभार्थी किसानों की समस्या को ध्यान में रखकर, केंद्र सरकार द्वारा पीएफएमएस पोर्टल की शुरुआत की गई है। अब किसान भाई पीएफएमएस पोर्टल के जरिए पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल नंबर के जरिए पीएम किसान योजना का बैंक स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पहले बैंक का स्टेटस चेक करने के लिए किसानों को बैंक का चक्कर लगाना पड़ता था।

अब किसान भाई आसानी से घर बैठे बैठे अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके पीएम किसान पीएफएमएस बैंक स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। ऐसे में 19वीं किस्त जारी होने के बाद किसान भाई पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर पेमेंट का स्टेटस या फिर पीएफएमएस पोर्टल के जरिए पेमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।

पीएम किसान योजना नई किस्त तिथि

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को नई किस्त के अंतर्गत ₹2000 की आर्थिक सहायता 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी। लाभार्थी एवं पात्र किसानों को बेनिफिशियरी लिस्ट के आधार पर ₹2000 की राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि सीधे तौर पर लाभार्थी किसान के बैंक खाते में जमा की जाएगी।

ऐसे में अब किसान पीएम किसान पीएफएमएस पोर्टल के जरिए बैंक खाते में जारी की गई राशि का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। किसान 19वीं किस्त का स्टेटस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए चेक कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच में जाकर बैंक खाते का स्टेटस चेक करके, पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली 2000 रूपए की किस्त का पता लगा सकते हैं।

पीएम किसान 19वीं किस्त का लाभ लेने के लिए ई केवाईसी जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 19वीं किस्त का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिल पाएगा, जिन्होंने निर्धारित तिथि से पहले पीएम किसान केवाईसी कंप्लीट करवा कर, अपने बैंक खाते का डीबीटी इनेबल करवा चुके हैं, वैसे सभी किसानों को ही 19वीं किस्त के अंतर्गत ₹2000 की आर्थिक सहायता जारी की जाएगी। ऐसे में किसान भाई अब भी ई-केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट करवा सकते हैं।

पीएम किसान पीएफएमएस पोर्टल

पीएम किसान पीएफएमएस पोर्टल के जरिए पेमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए किसानों का बैंक खाता आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से लिंक एवं पीएम किसान ई-केवाईसी वेरीफिकेशन कंप्लीट होना चाहिए, तब जाकर लाभार्थी किसान पीएम किसान पेमेंट का स्टेटस पीएफएमएस पोर्टल के जरिए चेक कर पाएंगे।

पीएम किसान पीएफएमएस बैंक स्टेटस कैसे चेक करें?

यदि आप अपने पीएम किसान पीएफएमएस बैंक स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो, नीचे बताएं गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना / पीएम किसान पीएफएमएस पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर ‘फार्मर कॉर्नर’ सेक्शन में जाकर ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ विकल्प का चयन करें।
  • अब यहां अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करके ‘गेट डेटा’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर पीएम किसान किस्त का स्टेटस दिखाई देगा।
  • अब यहां से आप आप देख सकते हैं कि 19वीं किस्त की राशि आपके बैंक खाते में जमा हुई हैं या नहीं।

Leave a Comment

Join Telegram