PM Mudra Loan Yojana: पीएम मुद्रा लोन योजना 10 लाख रूपए के फॉर्म भरना शुरू

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पीएम मुद्रा लोन योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत ऐसे व्यक्ति जो स्वयं का पर्सनल व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या अपने पुराने व्यवसाय में बढ़ोतरी करना चाहते हैं उन सभी के लिए अच्छे स्तर पर लोन की व्यवस्था की जाती है।

पीएम मुद्रा लोन योजना में अपनी व्यवसाय के हिसाब से किसी भी बैंक शाखा से लोन ले सकते हैं। बताते चलें कि इस लोन के लिए सभी बैंकों के अलग-अलग नियम निर्धारित होते हैं जिनका पालन करना सभी के लिए आवश्यक होता है।

इस लोन योजना में आवेदन के आधार पर मात्र 24 घंटे के अंतर्गत ही लोन प्राप्त किया जा सकता है। जो व्यक्ति पीएम मुद्रा लोन योजना से लोन लेने की सोच रहे हैं तथा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उन सभी के लिए इस आर्टिकल में हम इस योजना की विशेष बातों को बताने वाले हैं साथ में लोन के लिए अप्लाई करने की जानकारी भी देंगे।

PM Mudra Loan Yojana

बताते चले की पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अन्य जगह की तुलना में काफी कम ब्याज दरों के आधार पर लोन दिया जाता है साथ में इसके भुगतान हेतु अच्छी समय अवधि भी उपलब्ध करवाई जाती है जिसके अंतर्गत लोन लेने वाले व्यक्ति आसानी के साथ इस लोन का भुगतान कर सकते हैं।

बैंक के वित्तीय शाखों की तरफ से यह लोन केवल व्यवसाय के लिए दिया जाता है अर्थात व्यक्ति इसका उपयोग अन्य तरीके से नहीं कर सकते हैं। हमारे सुझाव अनुसार लोन लेने से पहले आवेदक के लिए संबंधित पूरी जानकारी बैंक शाखा से विस्तारित रूप से प्राप्त कर लेनी चाहिए।

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता

पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत निम्न पात्रता मापदंडों को लागू किया गया है :-

  • लोन लेने वाले व्यक्ति की नागरिकता मूल रूप से भारत की ही हो।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या फिर उससे ऊपर की ही होनी चाहिए।
  • उसकी परिवार की स्थिति निम्न या फिर सामान्य स्तर की हो।
  • लोन लेने के लिए आवेदक की सिविल तथा क्रेडिट क्लियर होनी चाहिए।
  • व्यवसाय शुरू करने हेतु उसके पास व्यवसाय का प्रोजेक्ट तथा उत्तम प्रयोजना होनी चाहिए।
  • लोन के लिए आवेदन हेतु पहचान संबंधी मुख्य दस्तावेज भी उपलब्ध हो।

पीएम मुद्रा लोन योजना में इतना मिल सकेगा लोन

पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत सरकार की तरफ से आवेदक के लिए उसके प्रोजेक्ट के आधार पर अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन उपलब्ध करवाया जा सकता है। बताते चलें कि इस लोन योजना में न्यूनतम लोन का कोई प्रावधान नहीं है। लोन की राशि बैंक की लिमिट के आधार पर भी तय हो सकती है जो अलग-अलग बैंकों के अनुसार अलग-अलग होती है।

पीएम मुद्रा लोन योजना की विशेषताएं

  • इस योजना में आवेदन प्रक्रिया के तहत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • लोन लेने के लिए आवेदन हेतु तथा अन्य किसी भी प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लगता है।
  • इस योजना के तहत महिला या पुरुष किसी के नाम पर भी लोन लिया जा सकता है।
  • यह योजना सूक्ष्म ,लघु तथा मध्यम उद्योगों को वित्तीय सहायता देती है।
  • इस योजना में शिशु, किशोर तथा तरुण लोन के उत्पादन भी शामिल किए गए हैं।

पीएम मुद्रा लोन योजना में ब्याज दर /भुगतान अवधि

पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 11.15% से लेकर 20% तक की ब्याज दरों को लागू किया गया है। यह ब्याज दर समय अनुसार तथा महंगाई स्तर के आधार पर सालाना संशोधित की जाती रहती हैं। इसके अलावा भुगतान अवधि लोन की राशि पर आधारित होती है जो सामान्य तौर पर तीन से पांच वर्ष तक की होती है।

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए अप्लाई करने हेतु सबसे पहले बैंक शाखा में जाना होगा।
  • बैंक शाखा में जाकर कर्मचारियों से पीएम मुद्रा लोन योजना के नियम कानून के बारे में समझना होगा।
  • पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद लोन योजना का फार्म प्राप्त कर ले।
  • इस फॉर्म में नीली स्याही की मदद से पूरी जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
  • अब फार्म के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों जोड़ तथा पासपोर्ट साइज फोटो फार्म में चिपकाए।
  • इसके बाद इसे वेरिफिकेशन हेतु बैंक शाखा में जमा कर दें।
  • फार्म तथा दस्तावेज वेरीफाई हो जाने के बाद लोन स्वीकृत हो जाएगा।
  • इसके बाद 24 घंटे के भीतर लोन राशि आवेदक के खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Join Telegram