PM Vishwakarma Toolkit Status: 15,000 रुपये की टूलकिट ई-वाउचर स्टेटस जारी

केन्द्र सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से पारंपरिक शिल्पकार और कारीगरों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना चाहती है। ऐसे में योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी लोगों के कौशल को बेहतर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देती है।

इस प्रकार से योजना के तहत शिल्पकारों और कारीगरों को प्रोत्साहन की राशि दी जाती है। ऐसे में अगर आपने पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा किया है, तो आप अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पीएम विश्वकर्मा टूलकिट का स्टेटस कैसे चेक किया जाता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के फायदे, जरूरी दस्तावेज इत्यादि से संबंधित जानकारी भी हम आपको उपलब्ध कराएंगे। तो इसलिए यदि आपने इस योजना का फायदा लेना है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

PM Vishwakarma Toolkit Status

पीएम विश्वकर्मा योजना को हमारी केंद्र सरकार ने 17 सितंबर 2023 को आरंभ किया था। इस योजना को सरकार ने इसलिए शुरू किया था ताकि पारंपरिक शिल्पकारों व कारीगरों को आर्थिक तौर पर मदद की जा सके। ‌जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 18 पारंपरिक व्यवसायों में सम्मिलित लोगों को मदद की जाती है। ‌

योजना के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों को फ्री में कौशल प्रशिक्षण और टूलकिट खरीदने के लिए पैसे दिए जाते हैं। इस प्रकार से इस योजना को सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के द्वारा संचालित किया जा रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सरकार ने पारंपरिक कारीगरों को मदद करने के लिए 13000 करोड़ रुपए का कुल बजट बनाया है।

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट योजना का उद्देश्य

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट योजना का मुख्य रूप से यही उद्देश्य है कि पारंपरिक व्यवसायों के कारीगरों को सक्षम बनाया जाए। दरअसल विश्वकर्मा समुदाय के ऐसे बहुत सारे नागरिक हैं जो कामकाजी क्षेत्र में उचित प्रशिक्षण प्राप्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इनके पास काम करने के लिए पूरे औजार भी नहीं होते हैं। ‌

इसलिए विश्वकर्मा समुदाय की जातियों के लोगों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाता है। तो सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कुशल कारीगरों को कौशल से संबंधित ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री में दी जाए।

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट योजना के लाभ

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा टूलकिट योजना के तहत लाभार्थियों को बहुत सारे फायदे प्राप्त होते हैं जैसे –

  • लाभार्थी कारीगरों को 15 हजार रुपए की टूलकिट राशि ई-वाउचर के तौर पर दी जाती है।
  • योजना के अंतर्गत बिल्कुल मुफ्त में कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है और सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।
  • लाभार्थियों को बिना किसी गारंटी के बहुत ही कम ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक का लोन भी दिया जाता है।
  • विश्वकर्मा वर्ग के कारीगरों और शिल्पकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करके इनके जीवन को बेहतर बनाया जाता है। ‌
  • टूलकिट प्राप्त करके कारीगर अपने काम को पहले के मुकाबले बेहतर तरीके से और आसानी से कर सकते हैं।
  • योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के दौरान हर दिन 500 रूपए भी प्रदान किए जाते हैं।

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के लिए पात्रता

देश के जो नागरिक पीएम विश्वकर्मा टूलकिट प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए इन्हें निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होता है –

  • केवल वही उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं जो विश्वकर्मा समुदाय की 140 से भी अधिक जातियों से संबंध रखते हैं।
  • सिर्फ भारत में रहने वाले पारंपरिक कारीगर ही अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
  • यह भी जरूरी है कि आवेदक कुशल शिल्पकार या फिर कारीगर होना चाहिए।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए केवल वही लोग आवेदन दे सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल या फिर इससे अधिक होती है।

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के लिए आवश्यक दस्तावेज

जो पात्रता रखने वाले कारीगर और शिल्पकार अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए इनके पास नीचे बताए गए दस्तावेज होने चाहिएं क्योंकि दस्तावेजों के अभाव में आवेदन नहीं हो सकता –

  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी

पीएम विश्वकर्मा टूलकिट का स्टेटस कैसे चेक करें?

देश के जो निवासी पारंपरिक व्यवसायों में कार्यरत हैं और जिन्होंने अपना आवेदन जमा किया है वे अपने पीएम विश्वकर्मा टूलकिट के स्टेटस को निम्नलिखित तरीके का उपयोग करके चेक कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको पीएम विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपको मुख्य पृष्ठ पर लॉगिन से संबंधित एक पृष्ठ आएगा, आपको इस पर क्लिक करके अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करके लॉगिन करना है।
  • लॉगिन के बाद आपको टूलकिट वाले अनुभाग के अंतर्गत टूलकिट स्टेटस या ऑर्डर ट्रैकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना ऑर्डर आईडी या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर को लिखकर सबमिट का बटन दबाना है।
  • यहां अब आपके सामने पीएम विश्वकर्मा टूलकिट का स्टेटस खुल कर आ जाएगा।
  • अब आप इसे चेक कर सकते हैं और अगर आपको कोई समस्या आती है तो फिर आप इसके लिए योजना की हेल्पलाइन नंबर या फिर ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram