Post Office Scheme 2025: पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम से एक साथ मिलेंगे 8 लाख रूपए

पोस्ट ऑफिस स्कीम एक ऐसी सुरक्षित स्कीम है जो हर आयु वाले और हर श्रेणी वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है। इस योजना के माध्यम से अगर आप निवेश करते हैं तो आपको काफी शानदार मुनाफा मिलता है। इस तरह से अपनी कमाई में से अगर आप बचत करना चाहते हैं तो आपको इसमें अवश्य निवेश करना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस स्कीम ब्याज दर भी काफी अच्छी दी जाती है जिसके कारण निवेशक चंद हजार रुपए जमा करके लाखों रुपए जुटा सकते हैं। इसलिए यदि आप किसी अच्छी स्कीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

आज इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे पोस्ट ऑफिस स्कीम क्या है, इस स्कीम में आप कैसे लाखों रुपए तक का बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि इस स्कीम में कितना ब्याज मिलता है और साथ ही दूसरी जानकारी भी देंगे जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती हैं।

Post Office Scheme 2025

आजकल महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में लोग यही चाहते हैं कि वे अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को बचा लें। इस वजह से लोग ऐसी जगह पर अपने पैसे को जमा करते हैं जहां पर इनका पैसा सुरक्षित भी रहता है और इन्हें मुनाफा भी अच्छा हो जाता है।
तो ऐसे में पोस्ट ऑफिस स्कीम लोगों के बीच में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रही है। इसमें पोस्ट ऑफिस आरडी भी सम्मिलित है जिसके माध्यम से प्रति महीने मात्र 5 हजार रुपए जमा करके आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

बताते चलें कि अगर आप हर महीने 5000 रूपए पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करेंगे, तो आप 8 लाख रुपए तक की बड़ी रकम अपने लिए जुटाने में सक्षम हो सकते हैं। सबसे विशेष बात यह है कि इस योजना में आप निवेश करके बहुत ही आसानी के साथ लोन भी ले सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस स्कीम का ब्याज

पोस्ट ऑफिस स्कीम के अंतर्गत निवेशकों को बढ़िया ब्याज मिलता है। बताते चलें कि साल 2023 में हमारी सरकार ने इस स्कीम के तहत मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ा दिया था। इस तरह से पोस्ट ऑफिस स्कीम हेतु नई ब्याज दरें अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही से लागू कर दी गई हैं।

तो इस निवेश योजना में आपको 6.7% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है। सबसे उत्कृष्ट बात यह है कि इस छोटी बचत स्कीम की ब्याज दरों को हर तीन माह के बाद संशोधित किया जाता है। हम यदि आखिरी संशोधन की बात करें तो इसे हमारी सरकार ने 29 दिसंबर 2023 को संशोधित किया था।

पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत 8 लाख रुपए का फंड ऐसे कर सकते हैं प्राप्त

यदि आप पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत निवेश करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि आप कितना फंड जमा कर सकते हैं, तो आप आसानी से जान सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आप केवल हर महीने 5000 रूपए बचाकर अगर इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आप 800000 रूपए तक का फंड जमा कर सकते हैं।

दरअसल जब आप इस स्कीम में हर महीने 5000 रूपए की राशि को जमा करते हैं तो परिपक्वता अवधि के समय आप 300000 रूपए जमा कर सकेंगे। तो इस पर आपको 6.7% ब्याज मिलेगा जिसके तहत 56830 रूपए जुड़ जाएंगे। ऐसे में आप 5 वर्षों में 356830 रूपए ब्याज के तौर पर प्राप्त करेंगे।

परिपक्वता की अवधि यानी 5 साल के बाद आप चाहें तो आप अपने इस खाते में 5 वर्ष तक के लिए और निवेश जारी रख सकते हैं। तो फिर इस तरह से 10 सालों में आपके पास जमा की गई धनराशि 6 लाख रुपए होगी। तो इस प्रकार से आप 6.7% की ब्याज दर से 254272 रूपए की रकम जमा कर पाएंगे। तो कुल मिलाकर 10 वर्षों में आप 854272 रुपए का फंड जुटा सकेंगे।

पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत लोन

पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश की शुरुआत आप अपने खाते को खुलवाकर कर सकते हैं। बताते चलें कि आप इसके लिए अपने किसी भी नजदीक के पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपने खाते को शुरू कर सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस स्कीम की परिपक्वता अवधि का समय 5 वर्ष का है। पर अगर आप चाहें तो समय से पूर्व अपने खाते को बंद करवा सकते हैं।

निवेशक 3 वर्ष के बाद अपने खाते को बंद कर सकते हैं। यहां बता दें कि अगर आप एक वर्ष तक अपने खाते को चालू रखते हैं तो आप ऐसी स्थिति में 50% लोन भी ले सकते हैं। पर इस पर आपको 2% अधिक ब्याज दर देना होता है।

Leave a Comment

Join Telegram