Ration Card Apply Online: घर बैठे बनाएं नया राशन कार्ड, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना शुरू

केंद्र सरकार बीपीएल सूची के अंतर्गत आने वाले परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राशन कार्ड जारी करती है। इसके अलावा अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के निचले हिस्से तक तक पहुंचाने के लिए राशन कार्ड लिस्ट का सहारा लिया जाता हैं। ऐसे में अगर आप अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनवा पाएं हैं या फिर राशन कार्ड लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो आज ही आप ऑनलाइन अप्लाई करके राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

राशन कार्ड बनवाने के लिए आपका नाम बीपीएल सूची के अंतर्गत होना चाहिए साथ ही साथ राशन कार्ड के लिए निर्धारित पात्रता आपके पास होना चाहिए, उसके आधार पर भी राशन कार्ड निर्गत की जाएगी। राशन कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन माध्यम का सहारा ले सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आधिकारिक पोर्टल से सीधे तौर पर आवेदन करके राशन कार्ड बनवा सकते हैं।

Ration Card Apply Online

बढ़ती महंगाई से जूझ रहे आम परिवारों को कुछ हद तक राहत पहुंचाने एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कम दरों का खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार राशन कार्ड जारी करती हैं। राशन कार्ड के तहत कम दामों पर गेहूं , चावल , तेल, चना , दाल इत्यादि समय-समय पर लाभार्थी को उपलब्ध करवाई जाती है।

ऐसे में अब की सारे राज्य सरकार राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन आधारित कर दी हैं। ऐसे में आप कोई भी व्यक्ति अपना नया राशन कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे बैठे मोबाइल फोन या लैपटॉप या पीसी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं या फिर राशन कार्ड लिस्ट में अपने परिवार के किसी अन्य सदस्यों का नाम आसानी से जोड़ सकते हैं, तो चलिए जानते हैं। राशन कार्ड ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया विस्तार से।

राशन कार्ड के लाभ

राशन कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जाता है। राशन कार्ड के माध्यम से जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को सस्ते दामों पर चावल , गेहूं ,तेल ,चीनी एवं अन्य सभी आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाती हैं , ताकि गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा सकें।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड के लिए एलिजिबल परिवारों को राशन कार्ड की सुविधा घर बैठे बैठे उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई हैं , ताकि अधिक से अधिक परिवारों को राशन कार्ड का लाभ पहुंचा जा सकें। इसके अलावा राशन कार्ड के तहत आवास योजना , फ्री स्वास्थ्य बीमा , फ्री बिजली पानी इत्यादि कई सारी अलग-अलग केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीम का लाभ उपलब्ध करवाई जाती है।

राशन कार्ड के लिए पात्रता

राशन कार्ड आवेदन करने वाले लाभार्थी के पास निम्न पात्रता का होना जरूरी है।

  • आवेदन का नाम पहले से राशन कार्ड के अंतर्गत ना हो।
  • आवेदक भारत का निवासी हो।
  • परिवार का कोई सदस्य इनकम टैक्स देने वाला ना हो।
  • पारिवारिक के किसी भी व्यक्ति के नाम चार पहिया या दो पहिया वाहन ना हो।
  • लाभार्थी सरकारी नौकरी ना करते हो।

राशन कार्ड आनलाईन आवेदन करने के लिए दस्तावेज

राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी है।

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर

राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अब आप घर बैठे बैठे राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे बताएं गए स्टेप्स फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले राशन कार्ड विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • अब अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करके जिला, ग्राम पंचायत, गांव का नाम सेलेक्ट करके न्यू रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फार्म में लाभार्थी का नाम, पता, उम्र इत्यादि जानकारी दर्ज करके मुल दस्तावेज आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करें।
  • इस तरह से आप न्यू राशनकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन

राशन कार्ड ऑफलाइन बनवाने के लिए आप अपने ग्राम पंचायत में संपर्क कर सकते हैं, वहां से आप ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड बनवाने का आवेदन फॉर्म लेकर आवेदन फार्म में मांगी गई जानकारी एवं दस्तावेज दर्ज करके, आवेदन फार्म को अपने ग्राम पंचायत सहायक अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं। राशन कार्ड आवेदन फार्म जमा करवाने के एक सप्ताह के अंदर आपका राशन कार्ड राशन कार्ड विभाग की ओर से जारी कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Join Telegram