Sahara Re-Submission 2025: तुरंत होगा पैसा वापस, सहारा इंडिया के रि-सबमिशन फॉर्म शुरू

सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा वर्ष 2023 के अंतर्गत निवेशकों के फैंसी पैसों का रिफंड वापस किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के मुताबिक कंपनी के द्वारा सभी निवेशकों से आग्रह किया गया है कि वह अपने रिफंड को प्राप्त करने के लिए आवेदन अनिवार्य रूप से करें।

बताते चले कि जो निवेशक सहारा इंडिया कंपनी में आवेदन कर रहे हैं केवल उनके लिए सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा रिफंड किस्तों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है। अब तक कंपनी के द्वारा निवेशकों के लिए पहली किस्त जारी कर दी गई तथा दूसरी किस्त हेतु कार्य किया जा रहा है।

इसी बीच सहारा इंडिया निवेशकों के बीच ऐसी समस्या देखने को मिल रही है कि वे अपना रिफंड प्राप्त करने के लिए सहारा इंडिया में आवेदन तो कर रहे हैं परंतु किसी भी त्रुटि के कारण उनका आवेदन सक्सेसफुल नहीं हो रहा है तथा इसे रिजेक्ट किया जा रहा है।

Sahara Re-Submission 2025

ऐसे निवेशक जिनके आवेदन सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा रिजेक्ट कर दिए गए हैं उनके लिए अब चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि निवेशकों की इसी समस्या को दूर करने के लिए कंपनी के द्वारा रिजेक्ट रजिस्ट्रेशन के लिए रि सबमिशन प्रक्रिया चालू कर दी गई है।

सहारा रि सबमिशन के अंतर्गत निवेशक अपने रिजेक्ट हुए आवेदन को दोबारा सबमिट कर सकते हैं तथा रिफंड प्राप्त करने के लिए पात्र हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम सहारा के रजिस्ट्रेशन की री सबमिशन की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसके बाद निवेशक आसानी से अपने आवेदन पुनः कर पाएंगे।

सहारा रिफंड के लिए अनिवार्य कार्य

सहारा इंडिया के द्वारा रिफंड प्राप्त करने के लिए आवेदन तो जरूरी है ही इसके अलावा निम्न कार्य भी अनिवार्य रूप से पूरे करने होंगे।-

  • जिन निवेशकों के बैंक खाते में डीबीटी नहीं है उन्हें जल्द से जल्द इसे पूरा करवा लेना चाहिए।
  • डीबीटी के साथ बैंक खाते में आधार नंबर लिंक होना जरूरी है।
  • इसके अलावा वर्तमान वाला वैलिड नंबर भी अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।
  • आवेदन के द्वारा दी गई अन्य डिटेल के साथ अकाउंट डिटेल पूर्ण रूप से सही होनी चाहिए।

सहारा इंडिया की रिफंड राशि

जैसा कि हमने बताया है कि सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा सभी निवेशकों का पैसा किस्तों के रूप में वापस किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में सहारा ने पहली किस्त के रूप में निवेशकों के लिए ₹10000 का रिफंड वापस किया है। पहली किस्त के बाद अब दूसरी किस्त हेतु आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए ₹20000 से लेकर ₹50000 तक की रिफंड राशि दी जाने वाली है।

सहारा रजिस्ट्रेशन रि सबमिशन से सुविधाए

सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म की रि सबमिशन प्रक्रिया से निम्न सुविधा हुई है।-

  • जिन निवेशकों के आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं वह फिर से आवेदन कर सकेंगे।
  • रि सबमिशन के द्वारा अब कोई भी निवेशक अपने रिजेक्ट आवेदन की वजह से रिफंड से वंचित नहीं रह सकेगा।
  • यह प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण अब निवेशक अपने फार्म की रि सबमिशन प्रक्रिया घर बैठे ही कर सकते हैं।
  • फॉर्म रि सबमिशन हो जाने के बाद उनके लिए रिफंड का पैसा बहुत ही जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा।

फॉर्म सबमिट हो जाने के इतने दिनों बाद मिलेगा पैसा

ऐसे निवेशक जिन्होंने पहली बार में सहारा इंडिया कंपनी आवेदन सफल किया है या अपने फार्म को रि सबमिट किया है तो उन सभी निवेशकों के लिए सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा 45 दिनों के अंदर अनिवार्य रूप से रिफंड की किस्त को अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। रिफंड किस्त प्राप्त हो जाने के बाद निवेशक अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर के इसका पता लगा सकते हैं।

सहारा रि सबमिशन ऑनलाइन कैसे करें?

  • सहारा में फॉर्म रि सबमिशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट जाए।
  • वेबसाइट पर रिफंड रि सबमिशन वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आगे जाकर CRN नंबर ,आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब जेनरेट ओटीपी से वेरीफाई करते हुए डैशबोर्ड ओपन करें जहां पर रिफंड एप्लीकेशन स्टेटस दिख जाएगा।
  • इसके बाद आगे जाते हुए मुख्य विकल्प पर क्लिक करना होगा और रिप्रोसेस पर टैब करना होगा।
  • इसके बाद आगे चलकर रि सबमिशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें एवं आधार ओटीपी से वेरीफाई करें।
  • अब पिछले फॉर्म में हुई त्रुटियां दर्शाई जाएगी जिसे सुधार करते हुए इसे रि सबमिट कर देना होगा।
  • इस प्रकार से सहारा का फॉर्म रिजर्वेशन प्रक्रिया के द्वारा पुनः सबमिट हो सकता है।

21 thoughts on “Sahara Re-Submission 2025: तुरंत होगा पैसा वापस, सहारा इंडिया के रि-सबमिशन फॉर्म शुरू”

  1. Yahan to 2 Sal ho gye payment not received. Resubmission bad aaj aaj 81din ho gye hai.crc shqcrc qun 10000 byaz sahit qun thinking bheja.aap bolted main 10000 rupee ist instance main bhej rhe hai par abhee tak radha Devi Thakur ke nam nhin aaya.yeh case ramesh,4618@ guarantee bheja hai.mismatch of name title bare affidavi bhee bheja hai.fir bhee payment khate main nhin ayee.
    Jai hind Jai bharat maan.

    Reply
    • सहारा इंडिया से पैसे जमाने की कृपया करें आपकी अति कृपा होगी

      Reply
  2. मुझे 45 दिन हो गए मगर कोई रिफंड नही हो पाया है

    Reply
  3. Sahara bank me jin logo ne pesa lagaya uska byaaj to door ki baat unka khud ka pesa abhi tak nahi mil paya hai …un peso ke karan se kitne logo ki jaan ..kitne logo ka education..aur na jane yese kitne pidit log hai jo abhi tak aas lagaye baithe hue hai yese me unhe saram aani chahiye jo scame ka jhasa dete hue un garibo ko paysa abhi tak pakad kr baithe hai ….

    Reply
  4. Maine February 2024 mein Rishabh San karaya tha abhi tak mera Paisa wapas nahin hai please sar apna Paisa wapas karani kripa Karen

    Reply
  5. नये-नये चोंचले बताकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। सरकार को अब खुले मंच पर बोल देना चाहिए कि सहारा का पैसा डूब गया है। दरअसल सहारा का पैसा ही इतना है कि मोजूदा सरकार की नियत खराब हो गई है, ना मिला है – ना मिलेगा।

    Reply
    • Yahan bhee 84 din resubmit kar ke huge main matrix 10 hazar rs.with vyaz crc shq Nain nhin bheza. Kerala under processing regularly Diksha rha hai.umeed hai ke 90 din main ayega.

      Reply

Leave a Comment

Join Telegram