Sambal Card Online Apply: घर बैठे बनाएं नया सम्बल कार्ड, ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश सरकार ने संबल कार्ड योजना को अपने राज्य के श्रमिकों और गरीब परिवारों के लिए शुरू किया है। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार मध्य प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ दूसरी सुविधाएं भी प्रदान करेगी।

संबल कार्ड योजना के अंतर्गत सरकार ने अपना उद्देश्य राज्य के गरीब निवासियों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाना है। योजना के तहत पात्रता रखने वाले निवासियों को संबल कार्ड दिया जाता है। कार्ड के माध्यम से कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का फायदा लिया जा सकता है।

इस प्रकार से मध्य प्रदेश के गरीब और आर्थिक रूप से असहाय नागरिकों के लिए यह योजना अत्यंत लाभदायक है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि संबल कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है। इसके साथ ही संबल कार्ड बनवाने के लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज इत्यादि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Sambal Card Online Apply

मध्य प्रदेश राज्य में शुरू की गई मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना एक अत्यधिक फायदेमंद योजना है। राज्य सरकार की यह एक ऐसी पहल है जिसके द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को और गरीब नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इसके अलावा सरकार दूसरी अन्य सुविधाएं भी संबल कार्ड बनवाने वाले नागरिकों को प्रदान करती है ताकि गरीब लोगों का जीवन स्तर बेहतर बन सके। लेकिन इस योजना के अंतर्गत केवल मध्य प्रदेश के वही लोग फायदा ले सकते हैं जो राज्य सरकार द्वारा बनाए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।

संबल कार्ड योजना के लाभ

संबल कार्ड योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के परिवारों और गरीब नागरिकों को कई प्रकार के फायदे प्रदान किए जाते हैं जैसे –

  • जिनके पास संबल कार्ड होता है इन्हें एमपी राज्य सरकार आर्थिक मदद देती है ताकि वे अपनी हर दिन की आवश्यकताओं को आसानी से पूरा कर सकें।
  • योजना के तहत लाभार्थी व्यक्तियों को कृषि के उपकरणों को खरीदने के लिए काफी ज्यादा छूट दी जाती है इस प्रकार से किसानों को खेती करने में बहुत सहायता मिलती है।
  • यदि संबल कार्ड धारक व्यक्ति की किसी प्राकृतिक दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में परिवार को सरकार की तरफ से 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद मिलती है।
  • इसी तरह से यदि कार्ड धारक की सामान्य मृत्यु होती है तो तब मुआवज के तौर पर परिवार को 2 लाख रुपए मिलते हैं।
  • जिनके पास संबल कार्ड होता है इन श्रमिकों को बिजली के बिल में राहत दी जाती है।
  • मध्य प्रदेश के गरीब नागरिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार माता-पिता को पैसे देती है ताकि बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा मिल सके।
  • यदि संबल कार्ड धारक व्यक्ति विकलांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में मुआवजे के रूप में 10 हजार रुपए मिलते हैं।
  • एमपी राज्य सरकार संबल कार्ड धारक व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 16 हजार रुपए राशि प्रदान करती है।

संबल कार्ड के लिए पात्रता

संबल कार्ड ऑनलाइन अप्लाई के लिए एमपी सरकार ने कुछ जरूरी पात्रता शर्तें निर्धारित की हैं जिनके बारे में जानकारी निम्नलिखित है –

  • केवल मध्य प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
  • मजदूर अथवा गरीब नागरिक की उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक के बीच में होनी आवश्यक है।
  • आवेदनकर्ता के पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है।
  • संबल कार्ड योजना के लिए जरूरी है कि आवेदक की सालाना कमाई 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

संबल कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप संबल कार्ड बनवाने के लिए अपना आवेदन पत्र जमा करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हैं या नहीं। इसके लिए आपको निम्नलिखित बताए गए सारे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र
  • अगर श्रमिक कार्ड है तो वह भी देना होता है
  • पासपोर्ट आकार की फोटो

संबल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

संबल कार्ड के लिए यदि आप ऑनलाइन अपना आवेदन पत्र भरकर जमा करना चाहते हैं तो इसका पूरा तरीका हमने नीचे बताया है ताकि आप सरलता के साथ अप्लाई कर पाएं –

  • सर्वप्रथम आपको एमपी सरकार द्वारा शुरू की गई संबल योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब होम पेज पर आपको योजना से संबंधित आवेदन वाला एक बटन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • आपको आवेदन के दौरान अपनी समग्र आईडी भी दर्ज करनी होती है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करके सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • सत्यापन के बाद आपके सामने संबल कार्ड आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा आपको इसमें पूछा गया प्रत्येक विवरण दर्ज करना है।
  • आवेदन फार्म पूरा भर लेने के बाद फिर परिवार से संबंधित कई प्रकार के कार्ड खुलकर आएंगे।
  • यहां आपको अपनी आवश्यकता के हिसाब से संबल कार्ड का चयन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद सबमिट का बटन दबा देना है।
  • जब आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर देंगे तो इसके बाद संबल कार्ड का ऑनलाइन डाउनलोड करने वाला एक लिंक मिलेगा। ‌
  • आप डाउनलोड लिंक के बटन को दबाकर संबल कार्ड का प्रिंट निकाल सकते हैं।

Leave a Comment