SBI Amrit Kalash FD Scheme: एसबीआई बैंक ने शुरू की नई FD स्कीम, देखे पूरी जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक के बारे में वर्तमान समय में लगभग सभी नागरिक जानते हैं क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक सबसे बड़ी बैंकों में शामिल एक बैंक है अनेक नागरिकों ने इस बैंक में खाता खुलवाया हुआ है तथा विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है इस बीच इस बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार की निवेश योजनाएं भी चलाई हुई है जिसकी वजह से नागरिक उनमें निवेश करके लाभ ले रहे है।

विभिन्न प्रकार की निवेश योजनाओं में शामिल अमृत कलश एफडी स्कीम बहुत ही बढ़िया स्कीम मानी जाती है इस स्कीम को लेकर दावा किया जाता है कि इसमें निवेश करने पर नागरिक अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं तथा निवेश भी सुरक्षित रहता है ऐसे में जो भी नागरिक वर्तमान समय में निवेश करने की सोच रहे है वह इस स्कीम के बारे में भी संपूर्ण जानकारी को हासिल जरूर करें।

SBI Amrit Kalash FD Scheme

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा निकाली जाने वाली अमृत कलश एफडी स्कीम 400 दिनों वाली निवेश स्कीम है। इसमें निवेशकों को अनेक अन्य स्कीम से तुलना में ज्यादा फायदा देखने को मिलता है और ब्याज भी अच्छा मिलता है। वही इस स्कीम को लेकर कहा जाता है कि इसमें पैसों के डूबने का खतरा भी नहीं होता है। और यही वह कारण है जिसकी वजह से वर्तमान समय में अनेक निवेशक इस स्कीम में निवेश करने का मन बना रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक की इस अमृत कलश एफडी स्कीम में निवेश करने पर 19 वर्ष से अधिक उम्र के सामान्य निवेशकों को 7.10 फ़ीसदी ब्याज दर के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाता है वहीं दूसरी तरफ जिन निवेशकों की आयु 60 वर्ष या फिर इससे अधिक कि है ऐसे सीनियर सिटीजन निवेशकों को निवेश राशि पर 7.60 फ़ीसदी के हिसाब से ब्याज प्रदान किया जाता है।

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम हेतु निवेश राशि

भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा ग्राहकों को इस स्कीम में निवेश करने के लिए 2 करोड रुपए तक की लिमिट दी गई है जिसकी वजह से भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अधिक से अधिक 2 करोड रुपए तक का निवेश कर सकते है। जरूरी नहीं है कि इतनी ही राशि का निवेश किया जाए जो नागरिक एक लाख रुपये या इससे कम ज्यादा राशि का निवेश करना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं और रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

परंतु निवेशकों के द्वारा जितना अधिक पैसा इस स्कीम में निवेश किया जाएगा उतना ही अच्छा रिटर्न देखने को मिलेगा। जिन निवेशकों के पास कम राशि है वह कम राशि के साथ इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं वही जिनके पास ज्यादा राशि है वह ज्यादा राशि के साथ भी इस स्कीम का लाभ उठा सकते है।

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम से बनेंगे इतने पैसे

यदि कोई निवेशक इस स्कीम में ₹1 लाख का निवेश करते हैं तो ऐसी स्थिति में उन्हें सालाना ब्याज ₹7100 का मिलेगा वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7600 का मिलेगा। 10 लाख रुपए का निवेश करने पर सामान्य निवेशकों को 71000 तक का ब्याज मिलेगा और वरिष्ठ निवेशकों को 76000 तक का ब्याज मिलेगा। यह 1 साल का ब्याज बताया गया है।

निवेशक अगर इससे भी ज्यादा राशि का निवेश करते हैं तो उस हिसाब से ब्याज बनेगा ब्याज दर ऊपर बता दी गई है उस हिसाब से नागरिक स्वयं भी कैलकुलेशन कर सकते हैं तो एक बार निवेशकों को कैलकुलेशन भी अवश्य करनी है ताकि पहले से पता चल सके कि आखिर में निवेश करने पर कितना ब्याज मिलेगा और कुल मिलाकर कितनी राशि बनेगी।

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम के लाभ

  • इस स्कीम का फायदा है कि अगर पैसों की आवश्यकता पड़ जाए तो ऐसी स्थिति में मैच्योरिटी पूरी होने से पहले ही पैसे निकाले जा सकते हैं।
  • ब्याज दर अनेक अन्य एफडी स्कीम की तुलना में ज्यादा है जिसकी वजह से ज्यादा पैसे रिटर्न में मिलेंगे।
  • जगह-जगह पर भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपनी शाखाएं खोली हुई है जिसकी वजह से कहीं पर भी जाकर इस स्कीम में निवेश किया जा सकता है।
  • मैच्योरिटी पूरी होने पर जमा राशि और ब्याज दर दोनों निकाल सकते हैं।

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र

एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम में निवेश कैसे करें?

  • इस स्कीम में निवेश करने हेतु नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में चल जाए।
  • अब मौजूद अधिकारी से अमृत कलश एफडी स्कीम को लेकर संपूर्ण जानकारी को हासिल करें।
  • अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को वहां सत्यापित करवाए और उसके बाद में इस स्कीम के लिए खाता खुलवाने हेतु फार्म प्राप्त करें।
  • अब फॉर्म में संपूर्ण जानकारी को दर्ज करें।
  • इतना करने के बाद दर्ज की जाने वाली प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी को चेक करें और फिर दस्तावेज की फोटो कॉपी अटैच करें।
  • अब बैंक में तैयार किया जाने वाला फॉर्म और निवेश राशि दोनों जमा करें।
  • इस तरीके से अमृत कलश एचडी स्कीम का खाता खुलवाकर निवेश किया जा सकता है।

Leave a Comment

Join Telegram