एसबीआई पशुपालन लोन योजना को ऐसे लोगों के लिए आरंभ किया गया है जो गांव में रहते हैं। दरअसल ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले पशुपालकों और किसानों के लिए भारत सरकार ने इस योजना को प्रारंभ किया है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पशुपालन लोन लेकर ग्रामीण निवासी अपना पशुपालन का व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं या फिर इसे और ज्यादा आगे तक बढ़ा सकते हैं। इस योजना के तहत ऐसे लोगों को बहुत ज्यादा फायदा होता है जो पशुपालन करना चाहते हैं लेकिन जिनके पास पर्याप्त पैसा नहीं होता है।
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे एसबीआई पशुपालन लोन योजना क्या है। इस योजना का उद्देश्य, फायदे, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया क्या रखी गई है। तो यदि आपको पशुपालन का काम आरंभ करना है तो हमारा आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
SBI Pashupalan Loan Yojana
देश की केंद्र सरकार ने किसानों और पशुपालकों के लिए इस साल 2025 में एसबीआई पशुपालन लोन योजना को आरंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ऐसे लोगों की मदद की जाती है जो पशुपालन का व्यवसाय करने में रुचि रखते हैं।
कई बार किसानों और पशुपालकों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे अपने इस काम को कर पाएं। ऐसे में हमारी सरकार द्वारा पशुपालन के काम को शुरू करने वाले लोगों की मदद की जा रही है। इस प्रकार से एसबीआई पशुपालन लोन योजना के तहत 1 लाख रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण प्रदान किया जा रहा है।
इतना ही नहीं इस कर्ज़ पर सालाना 7% की दर से ब्याज शुरू है जो काफी कम है। पशुपालन लोन लेकर इसे अधिकतम 5 वर्ष में आसानी से चुकाया जा सकता है। इसके अलावा योजना के तहत लाभार्थी आवेदकों को 33% तक की सब्सिडी का फायदा भी दिया जाता है।
एसबीआई पशुपालन लोन योजना का उद्देश्य
एसबीआई पशुपालन लोन योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश में पशुपालन को बढ़ावा दिया जाए। दरअसल पशुपालन बढ़ेगा तो हमारे देश के दुग्ध उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों के लिए सरकार आय के स्रोत को बढ़ाना चाहती है ताकि किसान और पशुपालक आत्मनिर्भर बन सकें।
इस प्रकार से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा पशुपालन लोन लेकर गांव के निवासी सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके कारण ग्रामीण लोगों का जीवन स्तर बेहतर होता है और इन्हें रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं।
एसबीआई पशुपालन लोन योजना के लाभ
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पशुपालन लोन योजना के तहत लोन लेकर बहुत सारे फायदे प्राप्त होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है –
- किसान व पशुपालक अपनी आवश्यकता के अनुसार एक लाख से दस लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।
- एसबीआई पशुपालन लोन योजना के ब्याज दर भी काफी कम है जो 7% वार्षिक से शुरू होता है।
- यदि किसान या पशुपालक 1.6 लाख रुपए तक का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में इन्हें अपनी संपत्ति को गिरवी रखना जरूरी नहीं होता और ना ही किसी गारंटी की आवश्यकता होती है।
- योजना के तहत आवेदन के स्वीकार होने के 24 घंटे के भीतर लोन का पैसा खाते में भेज दिया जाता है।
- पात्र लोगों को सरकार की तरफ से 33% तक सब्सिडी का फायदा भी मिलता है।
- एसबीआई पशुपालन लोन को आसानी से अधिकतम 5 सालों में चुकाया जा सकता है।
एसबीआई पशुपालन लोन योजना हेतु पात्रता
एसबीआई पशुपालन लोन योजना का लाभ केवल वही ग्रामीण नागरिक ले सकते हैं जो नीचे बताई गई पात्रता रखते हैं –
- एसबीआई पशुपालन लोन केवल भारतीय किसानों को ही दिया जाता है।
- योजना के माध्यम से केवल किसान या फिर पशुपालक ही फायदा ले सकते हैं।
- आवेदन देने वाले व्यक्ति का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता होना जरूरी है।
- पशुपालन लोन लेने के लिए यह भी आवश्यक है कि आवेदक व्यक्ति किसी दूसरे बैंक का दोषी ना हो।
- जो ग्रामीण निवासी पहले से ही काम को कर रहे हैं तो वे अपने पशुपालन के व्यवसाय को विस्तार देने के लिए योजना का लाभ ले सकते हैं।
एसबीआई पशुपालन लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पशुपालक या फिर किसान अगर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पशुपालन लोन योजना के तहत मदद लेना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक खाता विवरण
- आय प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
एसबीआई पशुपालन लोन योजना आवेदन कैसे करें?
एसबीआई पशुपालन लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पूरी आवेदन प्रक्रिया को अपनाना है ताकि बिना किसी समस्या के आप अपना आवेदन जमा कर पाएं –
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से पशुपालन लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने समीप के किसी एसबीआई बैंक चले जाना है।
- अब यहां आपको पशुपालन लोन योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी है।
- इसके बाद आपको एसबीआई बैंक से पशुपालन ऋण लेने के लिए आवेदन पत्र ले लेना है।
- अब आपको अपने इस आवेदन पत्र को सही से भरना है और इसमें सारे जरूरी दस्तावेज संलग्न करने हैं।
- इसके बाद आपको अपना पशुपालन लोन योजना का फॉर्म स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जाकर जमा कर देना है।
- अब आपके आवेदन को चेक किया जाएगा और यदि स्वीकृति मिलती है तो ऐसे में 24 घंटे के अंदर अंदर लोन की राशि आपके बैंक खाते में पहुंचा दी जाएगी।