एसएससी के द्वारा मल्टीटास्किंग स्टाफ के लिए पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच में देश के अलग-अलग शहरों के परीक्षा केंद्रों पर किया गया है। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं जिसमें सभी श्रेणियां के अभ्यर्थी शामिल है।
पहले चरण की परीक्षा सफल हो जाने के बाद अब इसमें शामिल हुए अभ्यर्थी परीक्षा के मूल परिणाम का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अपने प्रदर्शन की स्थिति जान पाए। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल होते हैं केवल उन्हीं के लिए परीक्षा कि आगे की प्रक्रिया में आमंत्रित किया जाने वाला है।
सोशल मीडिया पर एसएससी एमटीएस के परीक्षा परिणाम को लेकर कई प्रकार के दावे दिए जा रहे हैं परंतु विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई पुख्ता जानकारी जारी नहीं की गई है। लिए हम एसएससी एमटीएस के रिजल्ट की अनुमानित तिथियां एवं अन्य विषयों पर चर्चा करते हैं।
SSC MTS Result 2024
एसएससी एमटीएस की परीक्षा का रिजल्ट सभी राज्यों के लिए एक ही तिथि के मध्य घोषित किया जाएगा परंतु राज्यवार परीक्षा का कट ऑफ अलग-अलग हो सकता है। बताते चलें कि विभाग के द्वारा व्यक्तिगत रिजल्ट के साथ चयनित उम्मीदवारों की मेरिट भी शॉर्टलिस्ट की जाएगी।
एसएससी के द्वारा एसएससी एमटीएस को रिजल्ट जारी किए जाने से पहले निश्चित तिथि की घोषणा कर दी जाएगी ताकि सभी परीक्षार्थी समय अनुसार अपने रिजल्ट का विवरण जान सके। निश्चित तिथि सामने आ जाने पर अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा लेटेस्ट अपडेट अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवा दी जाएगी।
एसएससी एमटीएस कट ऑफ (SSC MTS Cut Off)
Category | 18-25 Age Group | 18-27 Age Group |
---|---|---|
GEN | 144-155 | 130-140 |
SC | 130-140 | 135-140 |
ST | 120-130 | 125-135 |
OBC | 135-145 | 130-140 |
EWS | 140-150 | 120-130 |
ESM | 100-110 | 95-105 |
एसएससी एमटीएस रिजल्ट संभावित तिथि
एसएससी एमटीएस की परीक्षा को पूरा हुए लगभग एक महीना होने वाला है परंतु रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अनुमानित तौर पर एसएससी एमटीएस की परीक्षा के पहले चरण का रिजल्ट दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह तक या जनवरी माह की शुरुआती तिथियां तक घोषित किया जा सकता है।
एसएससी एमटीएस की चयन प्रक्रिया
एसएससी एमटीएस भर्ती में चयन प्रक्रिया के चरण इस प्रकार से होंगे।-
- चयन प्रक्रिया के पहले चरण में अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में बुलाया गया है।
- इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली उम्मीदवार परीक्षा के अगले चरण शामिल होंगे।
- इसके बाद सफल उम्मीदवारों के लिए फिजिकल तथा मेडिकल टेस्ट देना होगा।
- अंत में दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उन्हें योग्यता अनुसार पद नियुक्त कर दिया जाएगा।
एसएससी एमटीएस रिजल्ट की जानकारी
जानकारी के लिए बता दे की एसएससी के द्वारा एसएससी एमटीएस की परीक्षा में शामिल हुए सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाने वाला है। इस रिजल्ट को ऑनलाइन चेक करने हेतु परीक्षार्थी का रोल नंबर तथा एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी।
How to Check SSC MTS Result 2024
- एसएससी एमटीएस रिजल्ट देखने के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर इंटर करना होगा।
- इस वेबसाइट पर रिजल्ट वाले सेक्शन में जाएं और सर्च बार पर एसएससी एमटीएस फर्स्ट स्टेज रिजल्ट की लिंक को सर्च कर ले।
- लिंक मिल जाती है तो उसे क्लिक करते हुए अगले ऑनलाइन पेज पर पहुंच जाए।
- यहां पर निर्देशित जानकारी को स्टेप बाय स्टेप दर्ज कर देना होगा।
- अब सबमिट करते हुए अपना व्यक्तिगत रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित कर ले।
- इस प्रकार से परीक्षार्थी अपनी पहले चरण की परीक्षा की स्थिति देख सकते हैं।
Neeraj is a journalist with 4 years of experience in education news. He contributes to Keaonline News, providing clear and accurate articles on exams, results, and policies. Known for his timely updates and ability to simplify complex topics, Neeraj has built a strong reputation for his dedication and well-researched content.
Hi
Excume me plzz help i lost my roll no. I m not understaning what to do
Jaisiyaram apna admit card check karo ya Gmail me jo register link aya ha usme. Check ikaro didi
MTS result
Kab tak aayega MTS ka result
Ji
Hi
Hi
Hllo
I lost my roll no. Sir plzzz help me
130 – 140
Ji
I lost my roll number.