UGC NET Cut Off 2025: यूजीसी नेट कट ऑफ और पासिंग मार्क्स Gen, OBC, SC, ST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक पोर्टल पर यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट एवं कट ऑफ मार्क्स का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें अपनी एलिजिबिलिटी का पता लग सकें। आपको बता दे कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन सहायक प्रोफेसर एवं जूनियर रिसर्चर्स के पद पर उम्मीदवारों को एलिजिबल साबित करने के लिए एनटीए द्वारा आयोजित करवाया जाता है।

यूजीसी नेट परीक्षा 2024-25 का रिजल्ट फरवरी या फिर मार्च महीने के शुरुआत में जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक एनटीए द्वारा यूजीसी नेट 2025 रिजल्ट जारी करने से संबंधित कोई भी आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है, मगर प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है।

ऐसे में अब जल्द ही एनटीए द्वारा आधिकारिक तिथि की घोषणा करके रिजल्ट एवं कट ऑफ मार्क जारी की जाएगी, जिसके बाद अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड का उपयोग करके अपना रिजल्ट एवं कट ऑफ मार्क्स चेक कर पाएंगे।

UGC NET Cut Off 2025

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) द्वारा सहायक प्रोफेसर एवं जूनियर रिसर्चर के पद पर अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इस बार यूजीसी नेट परीक्षा का 3 जनवरी से 27 जनवरी 2025 के बीच में आयोजित करवाई गई हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट जूनियर रिसर्च प्रोग्राम के लिए 4 वर्षों तक वैध माना जाता है। देश के अलग-अलग राज्यों के लाखों अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा देते हैं। परीक्षा खत्म होने के बाद एनटीए की ओर से आंसर की जारी की गई थी।

यूजीसी नेट की ओर से 31 जनवरी 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। आंसर की जारी करने के बाद आपत्ति दायर करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी निर्धारित की गई थी। ऐसे में अब एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है। हालांकि एनटीए की ओर से अभी तक आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की गई हैं, मगर अनुमानित है कि मार्च के शुरुआत में यूजीसी नेट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया जा सकता है।

यूजीसी नेट रिजल्ट की जानकारी

यूजीसी नेट 2024-25 का रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह या फिर मार्च महीने के शुरुआत में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट यूजीसी के आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अधिकारिक पोर्टल के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

रिजल्ट एवं कट ऑफ मार्क्स के आधार पर क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट सहायक प्रोफेसर के पद के लिए जीवन भर की वैलिडिटी एवं जेआरएफ पद के लिए 4 वर्ष तक वैलिडिटी मिलने वाली है।

यूजीसी नेट कट ऑफ मार्क्स

एनटीए रिजल्ट जारी करने के बाद आधिकारिक तौर पर यूजीसी नेट परीक्षा 2024-25 का कट ऑफ मार्क्स जारी करेगा। कट ऑफ मार्क्स परीक्षा में प्रश्न पत्र की कठिनाई, उपस्थित छात्रों की संख्या जैसे अलग-अलग कारक के आधार पर निर्धारित करके जारी किया जाएगा कट ऑफ मार्क्स क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी जेआरएफ एवं सहायक प्रोफेसर के पद के लिए एलिजिबल साबित होंगे।

यूजीसी नेट 2025 का कट ऑफ अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग जारी किया जाएगा। ऐसे में अलग-अलग संस्थान एवं मीडिया एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट 2025 का अपेक्षित कट ऑफ जारी किया गया है। यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 40% अंक, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35% वहीं एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 30 परसेंट अंक लाने होंगे।

यूजीसी नेट परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी किसी भी विश्वविद्यालय में व्याख्यता के पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे। इसके अलावा पीएचडी ( जेआरएफ ) के लिए आवेदन करते समय यूजीसी नेट रिजल्ट का उपयोग प्रमाण पत्र के रूप में कर पाएंगे।

यूजीसी नेट कट ऑफ मार्क्स चेक कैसे करें?

यूजीसी नेट परीक्षा 2024-25 का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको एनटीए के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा। इसके अलावा आप नीचे बताएं गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

  • सबसे पहले एनटीए के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • अब होम पेज पर यूजीसी नेट 2024-25 वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यूजीसी नेट कट ऑफ मार्क्स वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको यूजीसी नेट 2025 कट ऑफ मार्क्स पीडीएफ फॉर्मेट में दिख जाएगा ।
  • अब इस पीडीएफ को डाउनलोड करके आप यूजीसी नेट परीक्षा 2025 का कट ऑफ मार्क्स चेक कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram